-
Mukesh Ambani Son Anant Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज का मालिक अंबानी परिवार ना सिर्फ अपने लाजवाब बिजनेस सेंस के लिए फेमस है बल्कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अकसर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहता है। एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं। बेटी ईशा और बेटे अनंत और आकाश। ईशा और आकाश की शादी हो चुकी है। ऐसे में अब इस बात की चर्चा होती है कि आखिर अनंत अंबानी की शादी कब और किससे होगी। अभी अंबानी परिवार की तरफ से कुछ भी ऐसी बात सार्वजनिक नहीं की गई है कि आखिर किससे और कब होगी अनंत अंबानी की शादी। हालांकि अनंत अंबानी का नाम राधिका मर्चेंट से जोड़ा जाता रहा है।
-
राधिका मर्चोेंट और अनंत अंबानी के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया में खूब बातें होती हैं। ऐसी अफवाहें भी उड़ी थीं कि राधिका और अनंत ने सगाई कर ली है। राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी का नाम जुड़ने के पीछे कुछ वायरल वीडियोज और तस्वीरें हैं।

2018 में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के सगाई के फंक्शन में राधिका मर्चेंट को अनंत अंबानी के साथ स्पॉट किया गया था। तब एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी और उनकी होने वाली भाभी श्लोका मेहता के साथ फिल्म 'पद्मावती' के घूमर गाने पर डांस परफॉर्म करती दिखीं। 
इसके अलावा सोशल मीडिया में तमाम ऐसी तस्वीरें वायरल हैं जिनमें अनंत और राधिका साथ में दिख रहे हैं। 
नीता अंबानी के साथ भी राधिका मर्चेंट की तमाम तस्वीरें वायरल हैं। -
बता दें कि राधिका मशहूर उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं।
-
राधिका की मां का नाम शैली और बहन का नाम अंजली मर्चेंट है।
-
वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। साथ ही वह 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं।
-
राधिका मर्चेंट का परिवार कच्छी भाटिया परिवार है जो मूलत: कच्छ (गुजरात) के रहने वाले हैं। फिलहाल अब मर्चेंट परिवार मुंबई में ही सेटल हो चुका है।
-
राधिका मर्चेंट के दादा अजित कुमार गोवर्धनदास मर्चेंट (खटाऊ) भी धीरुभाई अंबानी की तरह साधारण ट्रेडर से एक कामयाब बिजनेसमैन बने थे। मर्चेंट परिवार अंबानी परिवार के पारिवारिक मित्रों में शुमार है। (All Photos: Social Media)