-
रिलायंस जियो ने 4जी सर्विस को बतौर ट्रायल आम लोगों के लिए शुरू कर दिया है। इसके तहत तीन महीने के लिए अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट और फोन कॉल्स की सुविधा मिलेंगी। साथ ही जियो की अन्य सुविधाओं जैसे जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो मैग, जियो बीट्स और जियो ड्राइव को भी फ्री में यूज कर पाएंगे। अगली स्लाइड्स में पढ़िए कैसे मिलेगी यह सर्विस…
-
अगर आप यह सोच रहे हैं कि स्टोर पर जाकर सिम खरीदा और आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर लेंगे तो यह इतना आसान नहीं है। रिलायंस जियो 4जी सिम लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।
-
पहली शर्त है कि रिलायंस के किसी कर्मचारी द्वारा इंविटेशन मिलने पर ही ये जियो 4जी सिम मिलेगी। रिलायंस का एक कर्मचारी अधिकतम 10 लोगों को इंवाइट कर सकता है। इंविटेशन मिलने के बाद सिम कार्ड के लिए 200 रुपये देने होंगे। (Photo Source:IANS)
-
दूसरी शर्त है कि सिम कार्ड के लिए रिलायंस का स्मार्टफोन लाइफ भी खरीदना होगा। ये फोन रिलायंस डिजीटल स्टोर पर मिलेगा। इसकी कीमत 5,599 से लेकर 19,499 रुपए तक है।
-
हां, लेकिन आप सिम खरीदने से पहले यह भी ध्यान रखना कि यह सर्विस केवल तीन महीने के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है। इसके तहत मिलने वाली सिम की वैधता केवल तीन महीने की ही होगी।