-
Tina Ambani: टीना अंबानी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई और चर्चित बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी हैं। अंबानी परिवार (Ambani Family) की बहू बनने से पहले टीना मुनीम (Tina Munim) बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं। राजेश खन्ना (Rajesh khanna) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) संग उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती थी। टीना और अनिल अंबानी ने लव मैरिज की है। एक इंटरव्यू में अनिल अंबानी ने बताया था कि जब वह टीना से पहली बार मिले थे तब वह ब्लैक साड़ी में थीं। आइए देखे ब्लैक ड्रेस में टीना अंबानी की कुछ तस्वीरें:
-
टीना अंबानी पर काला रंग काफी जचता है।
-
फरवरी 1991 में लंबे इंतजार के बाद टीना मुनीम और अनिल अंबानी ने शादी रचा ली थी।
-
दरअसल पहले टीना औऱ अनिल की शादी के लिए अंबानी परिवार राजी नहीं था। लेकिन बेटे की जिद के आगे धीरूभाई को हार माननी पड़ी थी।
-
अंबानी परिवार की बहू बनने से पहले टीना ने बॉलीवुड को पूरी तरह से अलविदा कह दिया था।
-
बॉलीवुड में देव आनंद ने टीना मुनीम को पहला ब्रेक दिया था।
-
जया और अमिताभ बच्चन टीना अंबानी के खास दोस्तों में शुमार हैं।
-
पत्रकार शोभा डे के साथ टीना अंबानी।
-
Photos: Social media
