-
Tina Ambani MIL Kokilaben : रिलायंस (Reliance) चीफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैमिली और दोस्तों के साथ फोटोज शेयर करती हैं। नीता अंबानी (Nita Ambani) की देवरानी टीना के सोशल मीडिया अकाउंट पर तमाम तस्वीरें धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की पत्नी कोकिलाबेन (Kokilaben Ambani) की भी है। टीना अपनी सास कोकिलाबेन संग बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। देखें तस्वीरें:
-
टीना अंबानी अकसर अपनी सास के साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।
-
तस्वीरों में टीना और कोकिला बेन के बीच का प्यार कोई भी देख सकता है।
-
फैमिली फंक्शन हो या फिर कोई पब्लिक कार्यक्रम, टीना अंबानी अकसर कोकिलाबेन के साथ नजर आती हैं।
-
कोकिला टीना और अनिल दोनों के बेहद करीब हैं।
-
टीना अपनी सास के लिए लिखती हैं – हम जो कुछ भी करते हैं उसमें आप हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती हैं और मोटिवेट भी करती है।
-
टीना अंबानी की मानना है कि उनकी सास उनकी रोल मॉडल हैं। कई पीढ़ियों से वह शक्ति का स्रोत और सपोर्ट बनी हुई हैं।
-
टीना कहती हैं कि सास कोकिला बेन उनकी जिंदगी में ऐसी महिला हैं जिनसे वह रोज कुछ ना कुछ सीखती रहती हैं।
-
बता दें कि टीना कोकिलाबेन की छोटी बहू हैं।
-
कोकिलाबेन अंबानी मुंबई में अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी के साथ ही ज्यादातर रहती हैं।
-
Photos: Tina Ambani Instagram and Social Media
