-
Mukesh Ambani Narendra Modi Relationship: नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तो वहीं मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे धनी बिजनेसमैन हैं। दोनों ही गुजरात के रहने वाले हैं। मुकेश अंबानी को नरेंद्र मोदी के काफी करीब बताया जाता है। कई मौकों पर दोनों साथ दिखे। आइए तस्वीरों में देखें अंबानी परिवार से नरेंद्र मोदी के कैसे हैं संबंध:
-
इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी से मिलते मुकेश अंबानी दिख रहे हैं। ये तस्वीर तब की है जब मोदी गुजरात के सीएम थे।
-
गुजरात का सीएम बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी और मुकेश अंबानी में काफी अच्छे संबंध हैं। दोनों के बीच की मधुरता आज बी कायम है।
-
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी से गर्मजोशी से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
-
नरेंद्र मोदी पीएम रहते हुए रिलायंस के कार्यक्रमों में भी शिरकत कर चुके हैं।
-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के किसी कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को उपहार देतीं मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन।
-
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश से हाथ मिलाते नरेंद्र मोदी।
-
अनंत ने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की। वह लगभग 5-6 घंटे हैवी एक्सरसाइज करते थे। योगा, वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग, हाई इंटेन्सिटी और कार्डियो वर्कआउट उनकी रूटीन में शामिल था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/friends-were-teasing-isha-ambani-piramal-and-akash-ambani-when-they-saw-pocket-money-of-nita-and-mukesh-ambani-children/1694364/ "> ‘ये अंबानी हैं या भिखारी’, जब नीता और मुकेश अंबानी के बच्चों की पॉकेट मनी देख स्कूल के दोस्त लगे थे चिढ़ाने </a> )
-
एक कार्यक्रम के दौरान मुकेश अंबानी का अभिवादन करते नरेंद्र मोदी।
-
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी से गले मिलते नरेंद्र मोदी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mukesh-ambani-lifestyle-know-all-about-electricity-and-water-bill-of-asia-richest-person-and-anand-piramal-mil-nita-ambani-husband-luxurious-bunglow-antillia/1753041/">एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं मुकेश अंबानी, जानिए कितना आता है उनके आलीशान घर एंटीलिया में बिजली और पानी का बिल</a> )
-
जब 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार पीएम बने थे तब उनके शपथग्रहण समारोह में मुकेश और नीता अंबानी भी शामिल हुए थे। (Photos: PTI And reuters)
