
Mukesh Ambani Nita Ambani: मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी घर संभालने के साथ ही स्कूल, हॉस्पिटल और आईपीएल टीम की भी जिम्मेदारी संभालती हैं। एशिया के सबसे अमीर शख्स की पत्नी नीता ने भी बिजनेस जगत में अच्छा-खासा मुकाम हासिल कर लिया है। दुनिया की ताकतवर महिलाओं में नीता अंबानी का नाम शुमार है। किसी भी आम इंसान के लिए परिवार और इतने बड़े कारोबार के बीच सामंजस्य बिठाना बेहद कठिन साबित होता है। वहीं नीता अंबानी इसे बहुत बेहतरीन तरीके से मैनेज करती हैं: Femina को दिए एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि वह काम और परिवार को एक साथ कैसै मैनेज करती हैं। नीता अंबानी के अनुसार वह कभी भी घर पर अपने बिजनेस के काम को लेकर नहीं आतीं। उनका मानना है कि ऑफिस में ऑफिस का काम होना चाहिए और घर का काम घर में। -
नीता अंबानी बताती हैं कि पूरा परिवार सुनिश्चित करता है कि कम से कम एक वक्त सब साथ बैठकर खाना खाएं। नीता के अनुसार मुकेश अंबानी को रात में चाहे जितनी भी देर हो जाए वह डिनर साथ में ही करते हैं।
नीता अंबानी बताती हैं कि उनके स्कूल के टीचर हों, बच्चे हों, हॉस्पिटल के डॉक्टर या पेशेंट हों उन्हें सबसे संवाद करने में काफी अच्छा लगता है। वह अकसर लोगों से बातें करती रहती हैं। -
नीता अंबानी ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि जब उनके स्टाफ में से कोई देर से काम पर पहुंचे औऱ पूछने पर ये बताए कि बस से आने में देर हो गई तो वह इस प्रॉब्लम को समझती हैं। बकौल नीता अंबानी उन्होंने ने भी बसों में काफी सफर किया है औऱ वह समझ सकती हैं कि इस कारण किसी को भी देर हो सकती है।
-
Photos: Social Media