-
Mukesh Ambani Nita Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी पत्नी नीता, बच्चों और मां के साथ मुंबई स्थित 28 मंजिला एंटीलिया में रहते हैं। एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज में से एक है। इस आलीशान घर में करीब 600 नौकर काम करते हैं।

देश के सबसे अमीर परिवार को लेकर तमाम बातें इंटरनेट और मीडिया में वायरल हैं। ऐसी ही एक खबर खूब वायरल हुई कि आखिर मुकेश अंबानी के घर से जो कचरा निकलता है वो कहां जाता है? -
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और 2017 की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर से बड़ी संख्या में जो कचरा निकलता है वह एंटीलिया के बाहर नहीं जाता है।

वायरल खबरों की मानें तो एंटिलिया के अंदर ही इस कचरे से बिजली बनाई जाती है। यह बिजली घर में ही खप जाती है। हालांकि इतनी बिजली नहीं बनती है कि पूरे एंटीलिया का काम हो जाए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एंटीलिया के अंदर कचरे से बिजली बनाने के लिए एक मिनी प्लांट लगाया गया है। -
एंटीलिया में मुकेश अंबानी साल 2010 में शिफ्ट हुए थे। घर का बिजली बिल भी लाखों में आता है।
-
बता दें कि घर में ही कचरे से बिजली बनाने को लेकर अंबानी परिवार के किसी सदस्य की तरफ से कोई आधिकारिक बयान मीडिया में नहीं आया है। ये जानकारी इंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है।

‘बेस्ट’ के अधिकारियों के मुताबिक ‘एंटीलिया’ में एलिवेटेड पार्किंग और एक्सटेंसिव एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था है। जिसमें अच्छी-खासी बिजली की खपत होती है।