-
Mukesh Ambani Family: 15 अगस्त को भारत ने अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। देश भर में खुशी की लहर दिखी। देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने भी जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं अंबानी परिवार के यहां से। (Source: Team Reliance)
-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी ने परिवार संग स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। (Source: Team Reliance)
-
जश्न के दौरान पूरा अंबानी परिवार साथ दिखा। (Source: Team Reliance)
-
परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन तिरंगा लहराते हुए। (Source: Team Reliance)
-
नीता अपनी बहू स्लोका मेहता और बेटी ईशा संग नीता अंबानी। (Source: Team Reliance)
-
इस साल के जश्न में अंबानी परिवार की तीनों सबसे छोटे मेंबर्स भी शामिल थे। (Source: Team Reliance)
-
बता दें कि हर साल अंबानी परिवार स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाता है। (Source: Team Reliance)
-
आकाश अंबानी के बेटे पृथ्वी संग नीता अंबानी। (Source: Team Reliance)