-

Anil Ambani Tina Munim Amitabh Bachchan: अंबानी परिवार औऱ बच्चन फैमिली देश के चर्चित लोगों में शामिल है। अंबानी परिवार जहां बिजनेस जगत में अपनी काबिलियत से छाया हुआ है तो वहीं बच्चन परिवार अभिनय की दुनिया में झंडे गाड़ चुका है। अंबानी फैमिली की बहू टीना मुनीम भी अभिनेत्री रह चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उनके तमाम दोस्त हैं, लेकिन बच्चन फैमिली से वह बेहद अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। आइए तस्वीरों में देखें अनिल अंबानी औऱ टीना मुनीम के कितना करीब है अमिताभ बच्चन का परिवार:
-
अमिताभ बच्चन और टीना मुनीम ने कभी साथ में फिल्म तो नहीं की लेकिन दोनों अच्छे दोस्त हैं।
-
अमिताभ और टीना सालों से एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं।
-
अनिल अंबानी औऱ टीना मुनीम की अमिताभ और जया के साथ टाइम स्पेंड करने की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया में हैं।
-
अनिल-टीना और अमिताभ-जया के एक दूसरे के फैमिली फंक्शन्स में जरूर शामिल होते हैं।
-
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन को टीना अपने ही बेटे की तरह मानती हैं।
-
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अनिल अंबानी के घर किसी फंक्शन में।
-
अमिताभ की बेटी श्वेता को भी टीना अंबानी बहुत पसंद करती हैं।
-
बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य की छोटी-बड़ी खुशी में टीना सोशल मीडिया में पोस्ट लिखती रही हैं।
-
राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज के साथ अनिल अंबानी, जया बच्चन औऱ टीना अंबानी। (All Photos: Tina Ambani Instagram)