-
ICAI CA IPCC May Result 2017: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टेड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट CA- IPCC का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटेग्रेटेड प्रोफेशनल कम्पेटेंस परीक्षा यानी IPCC के नतीजे इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर देखे जा सकते हैं।
-
ICAI CA IPCC May Result 2017: आईसीएआई ने मई माह में इस परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के रिजल्ट के साथ 55 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले 50 उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। चार्टेड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट मई 2017 एग्जाम में 55 फीसदी से ज्यादा स्कोर करने वाले टॉप 50 रैंक वाले छात्रों की ऑल इंडिया लेवल मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।
-
ICAI CA IPCC May Result 2017: इस परीक्षा में 2 लाख 7 हजार 577 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और परीक्षा का आयोजन 443 परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। उम्मीदवार ईमेल के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं और इसके लिए उम्मीदवारों को पहले वेबसाइट पर ईमेल पर रजिस्टर करना होगा।
-
ICAI CA IPCC May Result 2017: सीए कोर्स में आईपीसीसी दो ग्रुप के माध्यम से करवाया जाता है, जिसमें पहला ग्रुप पास कर चुके उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, लेकिन दोनों ग्रुप पास करना आवश्यक होता है।
-
ICAI CA IPCC May Result 2017: पहले ग्रुप में चार सब्जेक्ट होते हैं और दूसरे ग्रुप में तीन सब्जेक्ट होते हैं। IPCC पास करने के लिए छात्र को हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक हैं। हर पेपर 100 मार्क्स का होता है।
-
ICAI CA IPCC May Result 2017: ऐसे देखें ICAI CA – IPCC रिजल्ट: इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं। परीक्षा रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।