-

हाल ही में एक्ट्रेस रेखा का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना इंफ़ेक्ट निकला तो BMC ने रेखा और उनके घर में मौजूद अन्य लोगों से टेस्ट कराने की अपील की। अपील के बाद भी रेखा ने अपने घर का दरवाज़ा नहीं खोला और लगातार दो-तीन दिन तक टीम की कोशिशों के बाद भी उन्होंने टेस्ट नहीं करवाया। लोगों ने रेखा के इस बिहेवियर के रूड बताते हुए उन्हें नकचढ़ी कहना शुरू कर दिया।
-
हालांकि रेखा के अलावा भी बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां हैं जो अपने रूब बिहेवियर के लिए फेमस हैं। (Photos: Social Media)
-
करीना कपूर के बारे में कहा जाता है कि उनसे ज़्यादा इंपोर्टेंस किसी और को मिले यह वह बर्दाश्त नहीं कर पातीं। इतना नहीं अगर किसी फिल्म में उनके साथ दूसरी एक्ट्रेस हैं तो वह ये जरूर देखती हैं कि कहीं उसका रोल मुझसे ज्यादा तो नहीं है।
कैटरीना कैफ को कई बार नकचढ़ी बताया गया है। उनके बारे में एक क़िस्सा मशहूर है कि वो फ्लाइट के बिज़नेस क्लास में सफ़र कर रही थीं तभी एक बच्चा आया और उनसे कह बैठा कि आंटी ऑटोग्राफ़ चाहिए। लेकिन कैट ने बहुत देर बाद उसको देखा और उसपर भड़क गईं। कैट के इस बिहेवियर पर एक अन्य यात्री ने उन्हें काफ़ी खरी खोटी सुनाई थी। -
अनुष्का शर्मा काफ़ी को भी लोगों से दुर्व्यवहार करते देखा गया है। अनुष्का के बारे में प्रचलित है कि वह अकसर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू नहीं रख पातीं और बेवजह दूसरे उसका शिकार हो जाते हैं।
नकचढ़ी अभिनेत्रियों की लिस्ट में मलाइका अरोड़ा का नाम भी भी प्रमुखता से लिया जाता है। श्रद्धा कपूर को भी अक्सर मीडिया पर भड़कते देखा गया है। वह ना तो ख़ुशी ख़ुशी मीडिया से बात करती हैं और ना ही फ़ोटो के लिए पोज़ देती हैं।