-

स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में पिछली रात कई लोगों ने अपने डांस परफॉर्मेंस के जरिए लोगों के दिल जीत लिए। सबसे ज्यादा जिस सेलिब्रिटी की चर्चा रही वो थीं रेखा। वरिष्ठ एक्ट्रेस रेखा ने अपने गाने परदेसिया ये सच है पिया पर 2 मिनट के लिए डांस किया। इससे उनके फैंस काफी खुश हुए। रेखा के ऊपर उम्र का असर बेअसर होता दिखा। वो किसी युवा एक्ट्रेस सी लग रही थी। (Image Source: Indian Express)
-
सोनम कपूर रेखा को ट्रिब्यूट देते हुए उनके गानों पर डांस कर रही थीं और दीवा को डांस करते हुए देखकर वो चौंक गई। कांजीवरम साड़ी पहनने के लिए मशहूर रेखा ने साड़ी में ही डांस किया। (Image Source: Indian Express)
-
अमिताभ बच्चन और रेखा के ऊपर परदेसिया गाने को फिल्माया गया था। यह उस समय के हिट गानों में शुमार था। (Image Source: Indian Express)
-
रेखा के स्टेज पर आने से पहले सोनम ने उनके गाने परदेसिया और प्यार दो प्यार लो पर परफॉर्मेंस दी। (Image Source: Indian Express)
-
रेखा मरुन कलर की कांजीवरम जबकि सोनम हरे रंग की साड़ी पहनकर अवॉर्ड नाइट में आई थीं। (Image Source: Indian Express)
-
सोनम कपूर रेखा के ड्रेस सेंस से काफी इंप्रेस हुई। दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ भी की। (Image Source: Indian Express)
-
दीपिका पादुकोण ने एक्ट्रेस को लाइफटाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड दिया। (Image Source: Indian Express)
-
वैसे रेखा के डांस परफॉर्मेंस ने कई लोगों की रीतों की नींद तो उड़ा ही दी होगी। (Image Source: Indian Express)