-
REAP 2017 Seat Allotment Result: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) बुधवार 19 जुलाई को राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (REAP) 2017 की पहली एलॉटमेंट के रिजल्ट जारी कर सकता है।
-
REAP 2017 Seat Allotment Result: REAP 2017 के लिए एप्लाई करने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rtu.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। इससे पहले खबर आई थी कि नतीजे मंगलवार को जारी किए जाएंगे लेकिन रिजल्ट नहीं आया।
-
REAP 2017 Seat Allotment Result: यूनिवर्सिटी राज्य के प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट कोर्स के लिए सीटों का एक आंकलन पहले ही जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में एलॉट की गई सीट की मंजूरी के लिए उम्मीदवार को 24 जुलाई से पहले चुनाव किए गए कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा।
-
REAP 2017 Seat Allotment Result: उम्मीदवार अगले एलॉटमेंट राउंड का भी इंतजार कर सकते हैं जो 19 से 26 जुलाई के बीच होगा। दूसरी काउंसलिंग लिस्ट 27 जुलाई को जारी की जा सकती है।
-
REAP 2017 Seat Allotment Result: यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस में कहा, "उम्मीदवार को इंस्टिट्यूट में अपने वास्तविक दस्तावेज और बकाया फीस को जमा कराना होगा। ऐसा ना करने पर उम्मीदवार को एडमिशन बिना किसी पूर्व नोटिस या सूचना के कैंसिल कर दिया जाएगा।"
-
REAP 2017 Seat Allotment Result: ऐसे देखें REAP 2017 की पहला एलॉटमेंट रिजल्ट: स्टेप 1: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट (rtu.ac.in) पर जाएं, स्टेप 2: REAP 2017 से जुड़े लिंक पर क्लिक करें, स्टेप 3: REAP 1st एलॉटमेंट रिजल्ट के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें, स्टेप 4: रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल लें