 - रियलिटी टीवी स्टार फराह अब्राहम ने आरोप लगाया है कि रेप का शिकार होने से बाल बाल बच गईं। (Source: Social Media) 
-  अब्राहम के मुताबिक, यूबर के एक टैक्सी ड्राइवर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी। (Source: Social Media) 
-  24 साल की इस एक्ट्रेस ने गुरुवार को अपने पॉडकास्ट 'फराह एंड फ्रेंड्स' के दौरान इस कथित घटना की जानकारी दी। (Source: Social Media) 
- घटना उस वक्त हुई जब वे न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड स्थित अपने दफ्तर में काम खत्म करके वापस लौट रही थीं। (Source: Social Media) 
-  अब्राहम ने कहा, ''यूबर के उस ड्राइवर ने मेरे साथ रेप कर ही लिया था।'' (Source: Social Media) 
-  अब्राहम के मुताबिक, उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड सिमॉन सरन ने मौके पर पहुंचकर उनको बचाया। हालांकि, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। (Source: Social Media) 
- बता दें कि यूबर के ड्राइवरों पर इससे पहले भी महिला यात्रियों का यौन शोषण और उनसे अभद्रता करने का आरोप दुनिया भर के देशों में लग चुका है। (Source: Social Media) 
-  भारत की राजधानी दिल्ली में भी यूबर के ड्राइवर ने एक महिला यात्री के साथ रेप किया था। (Source: Social Media) 
-  (Source: Social Media)