-
उद्योगपति रतन टाटा ने देश में कथित रूप से बढ़ रही असहिष्णुता पर चिंता व्यक्त कीहै। टाटा ने कहा, ‘असहिष्णुता एक अभिशाप है, जिसे हम पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं।’ (Source: Twitter)
-
सोशल मीडिया पर रतन टाटा के इस बयान को विपक्षी पार्टियां भुनाने में लग गई हैं।(Source: Twitter)
-
शनिवार को टाटा ने कहा, ''मैं सोचता हूं कि हर व्यक्ति जानता है कि असहिष्णुता कहां से आ रही है। यह क्या है, देश के हजारों….लाखों लोगों में से हर कोई असहिष्णुता से मुक्त देश चाहता है।'' (Source: Twitter)
-
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं ने भक्तों (भाजपा व पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने वालों के लिए गढ़ा गया शब्द) से पूछा है कि अब वे क्या करेंगे। (Source: Twitter)
-
दरअसल रतन टाटा की साफ छवि की वजह से भाजपा समर्थक आलोचना भी नहीं कर पा रहे हैं। (Source: Twitter)
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने 'टाटा नमक' को लेकर भी लतीफे पोस्ट किए हैं। (Source: Twitter) -
रतन टाटा के इस बयान पर मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपको हंसी जरूर आएगी।(Source: Twitter)
