-
रतन टाटा न केवल व्यापार की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं, बल्कि उनके परोपकार और समाज सेवा की भावना ने उन्हें विभिन्न पीढ़ियों के बीच एक प्रेरणा बना दिया है। रतन टाटा की कुल संपत्ति लगभग ₹3,800 करोड़ (5.4 बिलियन डॉलर) है, फिर भी वह फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में शामिल नहीं होते। इसका कारण यह है कि टाटा सन्स के मुनाफे का एक बड़ा हिस्सा कई चैरिटेबल ट्रस्ट्स में दान कर दिया जाता है, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, और ग्रामीण आजीविका के सुधार के लिए काम करते हैं। (Photo Source: @ratantata/instagram)
-
रतन टाटा के नेतृत्व में कई प्रतिष्ठित ट्रस्ट चलाए जा रहे हैं। लेकिन इनमें से 5 प्रमुख चैरिटेबल ट्रस्ट ऐसे हैं जो एक स्थायी भविष्य के लिए काम कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इन ट्रस्ट्स के बारे में। (Photo Source: @ratantata/instagram)
-
Sir Ratan Tata Trust
यह ट्रस्ट 1919 में सर रतन जी टाटा की वसीयत के अनुसार स्थापित किया गया था। यह भारत का सबसे पुराना अनुदान देने वाला संस्थान है, जो ग्रामीण आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देता है। (Photo Source: @ratantata/instagram) -
Navajbai Ratan Tata Trust
नवाजबाई टाटा सन्स की पहली महिला डायरेक्टर थीं और वह रतन टाटा की पत्नी थीं। उनके सम्मान में 1974 में नवाजबाई रतन टाटा ट्रस्ट की स्थापना की गई। यह ट्रस्ट गरीब और जरूरतमंद लोगों की जीवन गुणवत्ता को सुधारने के लिए काम करता है। (Photo Source: @ratantata/instagram) -
Tata Education and Development Trust
2008 में स्थापित, यह ट्रस्ट शिक्षा के माध्यम से सामाजिक कल्याण और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है। यह ट्रस्ट शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता और समानता को सुधारने पर काम करता है। (Photo Source: @ratantata/instagram) -
Bai Hirabai J.N. Tata Navsari Charitable Institution
यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और सामुदायिक कल्याण के लिए अनुदान प्रदान करता है। इसे जमशेदजी नसरवानजी टाटा की पत्नी के सम्मान में स्थापित किया गया था। (Photo Source: @ratantata/instagram) -
Sarvajanik Seva Trust
1975 में स्थापित यह ट्रस्ट चिकित्सा उपचार की लागत के लिए लोगों को अनुदान और मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है। (Photo Source: @ratantata/instagram)
(यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में आया 19 वां कंटेस्टेंट ‘गधराज’, जानिए कौन है ये?)
