-
एक तरफ जहां इस साल कई रिश्तों के टूटने की खबरें आईं । वहीं दूसरी तरफ अब एक गुड न्यूज आ रही है। खबर ये है कि रैपर रफ्तार ने शादी का फैसला ले लिया है।
रफ्तार यानि डिलिन नायर अपनी गर्लफ्रेंड कोमल से शादी करने जा रहे हैं। 29 नवंबर को रफ्तार ने ये तस्वीर शेयर करते हुए ये खबर सुनाई। -
रफ्तार और कोमल 5 साल पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। तब से उनकी बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग हो गई थी।
-
रफ्तार की होने वाली लाइफ पार्टनर एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह अपनी कंपनी चलाती हैं।
-
कोमल का तो कोई एंटरटेनमेंट कनेक्शन नहीं है। लेकिन उनके बड़े भाई करन जीटीवी के शो जिंदगी की महक में लीड रोल में हैं। वहीं छोटा भाई कुणाल ब्रह्मराक्षस में काम कर रहा है।
