-
एक्टर रणवीर सिंह की ख्वाहिश है कि वो भी फिल्मों में डबल रोल निभाएं।
-
रणवीर की इस कॉमिक टाइमिंग एंट्री ने जहां सभी को हैरान कर दिया वहीं उनके फैन्स को रणवीर ने अपने साथ सेल्फीज लेने का पूरा मौका दिया। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आदित्य चोपड़ा निर्देशित बेफिक्रे एक बेपरवाह कपल की कहानी है जो प्यार और उसके मतलब को लेकर कन्फ्यूज हैं। फिल्म में रणवीर जहां धरम की भूमिका में हैं वहीं वाणी शायरा के किरदार में हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म में हालांकि किसिंग सीन्स की भरमार है। ज्यादातर शॉट्स में कपल्स फ्रेंच किस करते नजर आ रहे हैं। फिल्म की शुरुआत ही प्यार 'लबों का कारोबार' गाने से होती है, जिसमें पूरा गाना अलग-अलग कपल्स के एक दूसरे को किस करने के सीन्स दिखाए गए हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
फैन्स से बातचीत करते बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
फिल्म में रनवीर सिंह दिल्ली के रहने वाले लड़के धरम के रोल में हैं। धरम एडवेंचर की तलाश में पेरिस आता है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो बैग्राउंड म्यूजिक Mikey McCleary ने दिया है। वहीं गाने विशाल और शेखर ने बनाए हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
रणवीर ने कहा, “जब से आदी सर ने मुझे बताया कि मुझे अंडरवियर में सीन शूट करनी है, मैंने जिम में बेहिसाब मेहनत करनी शुरू कर दी, ताकि सीन के वक्त तक मैं शेप में आ सकूं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
कार से निकल कर फैन्स का अभिनंदन स्वीकार करते बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह। रणवीर ने कहा, “जब से आदी सर ने मुझे बताया कि मुझे अंडरवियर में सीन शूट करनी है, मैंने जिम में बेहिसाब मेहनत करनी शुरू कर दी, ताकि सीन के वक्त तक मैं शेप में आ सकूं। (Source: Photo by Varinder Chawla)