-
साल 2016 का अंत होने वाला है। ऐसे में सभी मैग्जीन चाहती हैं कि उनका आखिरी अंक जबर्दस्त हो। ऐसे में बॉलीवुड स्टार के साथ स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी कवर पर छाए हुए हैं। सभी ने एले इंडिया के लिए फोटोशूट करवाया है। जिसका टाइटल है द ओरिजिनल्स इन फोटोज को प्रसाद नायक और बिक्रमजीत बोस ने क्लिक किया है। (Image Source: Instagram)
-
बिभु मोहापात्रा के गाउन और लुईस वुईटन के ईयरिंग्स पहने हुए दीपिका काफी ग्लैमरस लग रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
स्टार एथलीट पीवी सिंधु एक स्पोर्ट फैशनिस्टा के तौर पर दिख रही हैं। उन्होंने राजेश प्रताप सिंह का डिजायन किया हुआ ब्लू सूट पहना है। (Image Source: Instagram)
-
रैपर, सिंगर, डिजायनर और राजनीतिक कार्यकर्ता एम आई ए लाल और गेल्डन कुर्ता में नजर आ रही हैं। जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
विराट कोहली केवल एक क्रिकेटर नहीं बल्कि हर डिजायनर की चाहत हैं। इस फोटोशूट में कोहली एकदम कीलिंग लुक में नजर आ रहे हैं। (Image Source: Instagram)
-
बेफिक्रे के एक्टर रणवीर सिंह डेनिम शर्ट और फर वाली जैकेट में काफी कूल लग रहे हैं। (Image Source: Instagram)
