-
रनवीर सिंह एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा एनर्जी से भरे रहते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म बेफिक्रे है जिसमें वो वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे। वाणी ने जहां अपनी फिटनेस की वजह से सभी का ध्यान खींचा वहीं रनवीर ने अपनी एनर्जी से सभी को दीवाना बना दिया। रिएलिटी शो पर आकर वो खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए और दर्शकों का मनोरंजन किया।
-
रनवीर सिंह को एक्सपेरिमेंट करने का शौक है। दिल्ली में उन्होंने बेहद रिस्की आउटफिट पहना था।
-
रिएलिटी शो पर रनवीर को पेशवा बाजीराव से भी मिलने का मौका मिला। संजय लीला भंसाली की फिल्म के ऊपर बेस्ड सोनी एंटरटेनमेंट सीरियल ला रहा है।
-
रिएलिटी शो पर आकर ऐसा कैसे हो सकता कि मासूम कोई चैलेंज ना दे। जहां कोई भी उसके चैलेंज को पूरा नहीं कर पाते हैं वहीं रनवीर ने इसे पूरा कर लिया।
-
रनवीर सिंह ने शो की कंटेस्टेंट दीपाली को टफ कॉम्पिटिशन दिया।
-
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म बेफिक्रे 9 दिसंबर को रिलीज होगी।
