-   बॉलीवुड स्टार्स जो फिल्मों में अपने स्टाइल से नए-नए ट्रेंड शुरू करते हैं। अगर हम उन्हें कैजुअल लुक में भी देखें तो वो भी कुछ कम नहीं। हाल ही में रनवीर सिंह, आलिया भट्ट, जॉन अब्राहम, हेजल और शान एयरपोर्ट पर दिखे। यहां उनका स्टाइल बेहद कूल और फंकी रहा। 
-  ऑल ब्लैक में बॉलीवुड के बाजीराव काफी हेंडसम लग रहे थे। 
-  रनवीर सिंह ने बाहर निकलते हुए अपने फैन्स के लिए पोज किया और तस्वीर खिंचवाई। 
-  आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर बड़े ही कैजुअल अंदाज में नजर आईं।उनका ब्राउन लोअर काफी अच्छा लग रहा था। 
-  जब फैन को सेल्फी लेने का मौका मिला तो आलिया ने भी बिना कोई परेशानी जताए तस्वीर खिंचवाई। 
-  हाल ही में क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी बनीं हेजल कीच एयरपोर्ट पर cow boy लुक में नजर आईं। 
-  पजामा-टीशर्ट पहने बिंदास लुक में नजर आए जॉन अब्राहम।