-
Delhi Auto Expo 2016 की जोरदार शुरुआत हुई। इस मौके पर कंपनियाें ने एक से बढ़कर एक कार और बाइक्स लांच की। वहीं कई सेलेब्रिटीज भी नजर आए। जिनमें क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स तक शामिल थे।
-
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ऑडी कार को लॉन्च करने पहुंचे। दोनों ने ऑडी R8 V10 Plus को लॉन्च किया। इसकी कीमत 2.47 करोड़ रुपये हैं। (Source: APH images)
-
Delhi Auto Expo में में बॉलीवुड स्टार रनबीर कपूर हीरो मोटोकॉर्प के सीईओ पवन मुंजाल के साथ सेल्फी लेते हुए। रनबीर हीरो मोटोकॉर्प के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। इस दाैरान हीरो ने आईस्मार्ट 110 और कांसेप्ट बाइक ड्यूट आई लॉन्च की। (Photo: PTI)
-
Delhi Auto Expo में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जगुआर लैंड रोवर XE के साथ पोज देते हुए। ऑटो एक्सपो के दौरान जगुआर XE कार लॉन्च हुर्इ। इस कार की भारत में कीमत 39.9 लाख रुपये है। (Photo: PTI)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर Delhi Auto Expo में बीएमडब्लयू की पवैलियन में नजर आए। वे बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एम्बेसेडर हैं और पहले भी ऑटो एक्सपो का हिस्सा बन चुके हैं। (Photo source: Twitter) -
मॉडल और एक्टर करन सिंह ग्रोवर Delhi Auto Expo में UM मोटरसाइकिल के लॉन्च के मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने 300 सीसी वाली रेनेगेड बाइक की सवारी भी की। इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत दिल्ली) है। (Photo: PTI)
-
Delhi Auto Expo में में निसान इंडिया ने जीटी-आर कार लॉन्च की। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और मोहिंदर अमरनाथ मौजूद रहे। दोनों ने आईसीसी टी20 चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी प्रदर्शित की। निसान आईसीसी का पार्टनर है। (Photo source: Twitter)