-
Akash Saxena Rampur MLA: रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के आसीम रजा (Asim Raza) को हराकर बीजेपी (BJP) के आकाश सक्सेना (Akash Saxena) विधायक चुन लिये गए हैं। रामपुर सीट आजम खान (Azam Khan) का गढ़ मानी जाती है। आकाश सक्सेना ने आझम गे गढ़ में सेंध लगाकर ना सिर्फ चुनाव जीता बल्कि अपने पिता (Akash Saxena Father) की हार का बदला भी ले लिया है। आइए जानते हैं आकाश सक्सेना से जुड़ी कुछ बातें। (Photo: Akash Saxena Facebook)
-
आकाश सक्सेना के पिता शिव बहादुर सक्सेना उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चार बार विधायक चुने गए थे। (Photo: Akash Saxena Facebook)
-
साल 2017 में आकाश सक्सेना के पिता ने आजम खान के विरुद्ध रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में आजम ने उन्हें हरा दिया। अब उसी सीट पर आकाश सक्सेना ने आजम खान के खास को हरा पिता का बदले ले लिया है। (Photo: Akash Saxena Facebook)
-
आकाश सक्सेना ही वो शख्स हैं जिन्होंने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा औऱ बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करा रखे हैं। (Photo: Akash Saxena Facebook)
-
आकाश सक्सेना राजनीति से ज्यादा बिजनेस में सक्रिय हैं। बात उनकी संपत्ति की करें तो वह करोड़ों के मालिक हैं। (Photo: Akash Saxena Facebook)
-
चुनाव के दौरान आकाश ने जो हलफनामा दिया था उसके मुताबिक उनके पास 6 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमे उनकी पत्नी की संपत्ति भी जुड़ी है। (Photo: Akash Saxena Facebook)
-
आकाश सक्सेना के नाम पर एक इनोवा कार और करीब 15 लाख का सोना है। (Photo: Akash Saxena Facebook)
-
एजुकेशन के मामले में आकाश बहुत ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। उन्होंने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है। (Photo: Akash Saxena Facebook)
