-
Shree Krishna: रामायण के बाद रामानंद सागर के एक और लोकप्रिय सीरियल श्री कृष्णा का दोबारा प्रसारण होने वाला है। रामायण की ही तरह ये सीरियल भी बहुत हिट था। हर घर में इस सीरियल के पात्र चर्चित हो गए थे। इस सीरियल में काम करने वाले एक्टर्स को उनके निभाए गए पात्रों के नाम से ही जाना जाने लगा था। ऐसे ही एक एक्टर थे मुकुल नाग। मुकुल नाग सीरियल में सुदामा बने थे।
-
जिस तरह राम के लिए किसी एक्टर का नाम सामने आते ही अरुण गोविल का चेहरा दिखता है उसी तरह से सुदामा के लिए भी मुकुल नाग ही सबसे उपयुक्त माने जाने लगे थे।
-
सुदामा का कैरेक्टर प्ले कर हमेशा के लिए लोगों के दिलों में छा जाने वाले मुकुल नाग पहले ये रोल नहीं करना चाहते थे।
-
जब रामानंद सागर ने उन्हे सुदामा के रोल का रोल ऑफर किया तो मन में तमाम चिंताओं के साथ उन्होंने हां तो कर दिया लेकिन जैसे ही उनका मेकअप हुआ वह बेचैन हो गए।
-
मुकुल नाग को लगा कि सुदामा तो गरीब दुबला-पतला सा था। सुदामा गंजे थे वह सिर पर बाल नहीं रखते थे। मुकुल नाग को सुदामा वाला अपना लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने सिर मुंडवाने का फैसला किया। वह बिना किसी को बताए सिर मुंडवाकर आ गए।
-
इतना ही नहीं उन्हें जो धोती पहनाई गई थी वह काफी सफेद और साफ सुधरी थी। तो उन्होंने अपनी धोती को मिट्टी में रगड़ा और जब वह पूरी तरह से मैली कुचैली हो गई तब पहनकर सेट पर पहुंचे।
-
सेट पर उन्हें देख कोई पहचान ही नहीं पाया। मुकुल नाग ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो के डायरेक्टर ने तो उन्हें भिखारी समझ लिया और लोगों से कह दिया कि इसे सेट से बाहर निकालो।
-
सुदामा के किरदार के लिए यह मुकुल की दीवानगी ही थी कि वह इसके लिए अमर हो गए।
-
मुकुल नाग की डेडीकेशन को देखते हुए रामनानंद सागर ने उन्हें अपने अगले सीरियल साईं बाबा में लीड रोल भी ऑफर कर दिया था।
