-
बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से पहचान बनाने वाली राखी सावंत का जन्म 25 नवंबर 1978 को जया भेड़ा और आनंद सावंत के घर हुआ था। राखी के बचपन का नाम नीरु सावंत है। उनके पिता वर्ली पुलिस स्टेशन में कॉन्सटेबल के पद पर तैनात हैं। एक्ट्रेस की मां फिल्म डायरेक्टर राकेश सावंत और ऊषा सावंत की बहन हैं। मॉडल ने हिंदू धर्म को छोड़कर क्रिश्चियन को अपना लिया है। (Image Source: Instagram)
-
राखी ने अपने करियर की शुरुआत अग्निचक्र से की थी। इसके बाद वो कम बजट वाली फिल्मों में डांस नंबर और छोटे-मोटे रोल करने लगीं। (Image Source: Instagram)
-
सावंत के पिता उनके फिल्म इंडस्ट्री में जाने के फैसले के विरोधी थे। राखी ने टीना मुनीम की शादी में वेट्रेस का काम किया था। (Image Source: Instagram)
-
2007 में सुपर गर्ल नाम के गाने से राखी ने सिंगिंग में डेब्यू किया था। (Image Source: Instagram)
-
राखी का स्वयंवर रिएलिटी शो में उन्होंने कनाडा के बिजनेसमैन इलेश पारुजनवाला को अपने पार्टनर के तौर पर चुना था। जिस बाद में उन्होंने छोड़ दिया। (Image Source: Instagram)
-
राखी ने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर करके सुर्खियां बटोरी थीं। (Image Source: Instagram)
-
26 मार्च 2014 को राखी ने अपनी एक पार्टी बनाई थी। जिसके जरिए उन्होंने नॉर्थ-वेस्ट मुबंई से लोकसभा चुनाव लड़ा था। (Image Source: Instagram)
