-
राज्यसभा की 27 सीटों के लिए शनिवार (11 जून) को हुए मतदान के नतीजे देर शाम तक आ गए। बीजेपी को राजस्थान की चार और झारखंड की दोनों सीटों पर जीत मिली। वहीं, कांग्रेस ने उत्तराखंड की इकलौती सीट पर कब्जा किया। चौंकाने वाले नतीजे हरियाणा से रहे। यहां बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को जीत मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रा शुरुआत में जीत की दौड़ में नहीं थे, लेकिन कांग्रेस के 14 वोट कैंसल होने की वजह से वे जीत गए। आगे की स्लाइड्स में जानें किसे कहां मिली जीत
-
यूपी में कांग्रेस के कपिल सिब्बल को जीत मिली है। माना जा रहा है कि बीएसपी के समर्थन की वजह से सिब्बल को जीत मिली। यहां बीएसपी ने दो सीटें जीती हैं जबकि बीजेपी को एक सीट मिली। सपा के सातों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। बीजेपी समर्थित प्रत्याशी प्रीति महापात्रा के मैदान में आने से कपिल सिब्बल के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई थीं। हालांकि, सिब्बल जीतने में कामयाब रहे।
-
हरियाणा में सुभाष चंद्रा के अलावा बीजेपी के वीरेंद्र सिंह को जीत मिली।
-
राजस्थान में सभी चार सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ। बीजेपी के जीतने वाले प्रत्याशी हैं-वेंकैया नायडू, ओम प्रकाश माथुर, हर्षवर्धन सिंह, राम कुमार वर्मा।
-
झारखंड में बीजेपी ने दोनों सीटें जीतीं। जीतने वाले प्रत्याशी रहे-मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार।
-
उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को जीत मिली।
-
विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर
-
मध्य प्रदेश में कांग्रेस समर्थित विवेक तन्खा को जीत मिली।
