-
शादी और तलाक किसी भी इंसान का बेहद निजी फैसला होता है। हालांकि कई बार लोग अपनी शादी या फिर तलाक पर खुलकर बोलते भी दिखे हैं। कई बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी खराब होने के पीछे की वजह सार्वजनिक की है। इसमें दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimpla Kapadia) से मल्लिका शेरावत जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शुमार हैं। इन एक्ट्रेसेस ने बताया है कि किस तरह से उनके पति नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में काम करें। जिससे रिश्ते में दरार पड़ती चली गई:
-
पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर देने वालीं डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना से शादी के करीब १० साल बाद बिना तलाक अलग हो गईं। डिंपल और उनके करीबियों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कैसे राजेश खन्ना उन्हें फिल्मों में काम नहीं करने देना चाहते थे। हालांकि पति से अलग होने के बाद डिंपल ने दोबारा फिल्मों में कदम रखा और खूब नाम भी कमाया।
-
राखी को भी गुलजार से शादी के बाद फिल्मों से दूर होना पड़ा था। हालांकि राखी भी कुछ सालों बाद पति से अलग हो गईं औऱ दोबारा फिल्में करने लगीं।
-
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा विमी को भी उनकी शादी रास नहीं आई थी। विमी का जमा-जमाया करियर उनके पति के गलत फैसलों की वजह से बर्बाद हो गया था। मजबूरन विमी कुछ साल बाद ही अपने पति से अलग हो गईं।
-
मल्लिका शेरावत ने कैप्टन करण गिल से ब्याह रचाया था। शादी के बाद वह एक्टिंग करना चाहती थीं। लेकिन उनके पति को ये मंजूर नहीं था। रिश्ता बिगड़ता चला गया और कुछ समय बाद दोनों का तलाक भी हो गया।
-
एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी। ज्योति दिल्ली में रहते और चित्रांगदा मुंबई में। शादी के बाद ज्योति रंधावा चाहते थे कि चित्रांगदा उनके साथ दिल्ली में रहें और परिवार संभालें। लेकिन चित्रांगदा को एक्टिंग करनी थी। दोनों के तलाक का एक कारण ये भी बना था।
