-
Rajesh Khanna Mumtaz: राजेश खन्ना ने यूं तो डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी रचाई थी लेकिन कई अभिनेत्रियों से उनके अफेयर की चर्चा भी रही। अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) से लेकर शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) तक के साथ राजेश खन्ना का नाम जुड़ा। मुमताज के साथ भी राजेश खन्ना के अफेयर की काफी चर्चा हुई। डिंपल कपाड़िया ने तो एक इंटरव्यू में ये भी कह दिया था कि काका को मुमताज से ही शादी कर लेनी चाहिए थी।
-
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को अपनी अंतिम सांस ली। वह कैंसर से पीड़ित थे।
-
राजेश खन्ना की मौत से कुछ समय पहले ही उनकी कोएक्ट्रेस रहीं मुमताज उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं। मुमताज को देख राजेश खन्ना काफी खुश हुए।
-
राजेश खन्ना के साथ उनके आखिरी दिनों तक रहे भूपेश रसीन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया था कि काका अपने अंतिम दिनों में एकदम खामोश हो गए थे। वह किसी से बात नहीं करते थे। लेकिन जैसे ही मुमताज को देखा वह बातें करने लगे।
-
मुमताज से बातचीत में राजेश खन्ना को पता चला कि उन्हें भी कैंसर है तो वह भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू आ गए। फिलहाल मुमताज कैंसर को मात दे चुकी हैं।
-
राजेश खन्ना काफी देर तक मुमताज का हाथ पकड़ बैठे रहे। उन्होंने मुमताज से ये भी कहा कि तुम्हें शोले में बसंती के रोल में होना चाहिए था।
-
बता दें कि राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी उस समय पर्दे पर सफलता की गारंटी मानी जाती थी।
-
इस जोड़ी ने 'सच्चा-झूठा', 'दो रास्ते', 'आपकी कसम', 'अपना देश', 'दुश्मन', 'प्रेम कहानी', 'बंधन' और 'रोटी' जैसी सफल और यादगार फ़िल्मों में काम किया।
