-

राजनेताओं के बीच हथियार रखने का चलन काफी पुराना है। बात यूपी बिहार की करें तो यहां के ज्यादातर नेताओं के पास अपने निजी असलहे होते हैं।हथियार रखने में महिला नेता भी पीछे नहीं हैं। आइए जानें यूपी की उन महिला नेताओं के नाम जिनके पास लाखों के असलहे हैं।
-
अमीता सिंह कांग्रेस के संजय सिंह की पत्नी हैं और खुद भी राजनीति करती हैं। 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अमीता सिंह ने बताया था कि उनके पास 50-50 हजार रुपए के दो पिस्टल हैं। इसके साथ ही अमीता सिंह के पास 40 हजार रुपए की स्मूथ बोर ब्रीच लोडिंग एक गन भी है
-
कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोति तिवारी की बेटी अराधना मिश्रा भी सक्रिय राजनीति में हैं। उनके पास सवा लाख रुपए के कीमत की पिस्टल है।
-
समाजवादी पार्टी की सुशीला सरोज के पास 20 हजार रुपए की डीबीबीएल गन, 27 हजार की एक रिवॉल्वर और 65 हजार की राइफल है।
-
बसपा नेत्री 43 वर्षीय सैय्यदा खातून के पास 2.1 लाख रुपए की रिवॉल्वर है।
-
नोएडा मे बीजेपी विधायक पंकज सिंह की पत्नी सुषमा सिंह के पास 2.60 लाख रुपए की कुल कीमत के दो पिस्टल और एक रिवॉल्वर हैं। -
यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अबिनाषा गुप्ता के पास ३ लाख रपुए की प्स्टल और राइफल है।
-
कुंडा रियासत के राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह के पास एक ३५ हजार की पिस्टल, ८० हजार की राइफल और ३५ हजार की एक बंदूक है।
-
बीजेपी के दिवंगत नेता कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने चुनाव आयोग को बताया है कि उनके पास 2 लाख रुपए की एक राइफल है।
-
जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्सा अंसारी के पास ढाई लाख रुपए की एएनपी रिवॉल्वर है।अफसा अपने पति की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।