-
Raja Bhaiya Wife: राजा भैया की गिनती उत्तर प्रदेश के चर्चित विधायकों में होती है। उन्हें लोग एक दबंग नेता के तौर पर देखते हैं। हालांकि राजा भैया को खुद को किसान बताते हैं। खुद को किसान बताने वाले राजा भैया के पास करोड़ों की संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास उनसे भी ज्यादा प्रॉपर्टी है। आइए जानें उनकी पत्नी से जुड़ी कुछ बातें:
-
राजा भैया की पत्नी का नाम भानवी कुमारी है। भानवी और राजा भैया की शादी 1995 में हुई थी।राजा भैया की ही तरह भानवी कुमारी भी राजघराने से संबंध रखती हैं। वह बस्ती राजघराने से हैं। ( यह भी पढ़ें: ‘अपने तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या?..’, जब पहली मुलाकात में राजा भैया से पूछ बैठे थे लालू यादव )
-
भानवी कुमारी एक बिजनेसवूमन हैं। उन्होंने बिजनेस के दम पर अपने पति से ज्यादा संपत्ति बना ली है। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
2017 में चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में राजा भैया ने कहा था कि उनके पास करीब 14 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। उनके खाते में जहां कुल 6 करोड़ की संपत्ति है, वहीं पत्नी भानवी 7.2 करोड़ रुपए की मालकिन हैं। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह )
-
बात राजा भैया की पत्नी के बिजनेस की करें तो भानवी कुमारी की सारंग इंटरप्राइजेज में 85% पार्टनरशिप है।
-
इसके साथ ही एक अन्य कंपनी श्रीदा प्रॉपर्टीज में राजा भैया के वाइफ की 90 परसेंट की शेयरहोल्डिंग है। ये दोनों कंपनियां लखनऊ बेस्ड हैं। (यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल
-
बता दें कि राजा भैया और भानवी कुमारी की ४ संतान हैं। दो बेटे और दो बेटियां। दोनों बेटे जुड़वा हैं। (यह भी पढ़ें: राजा भैया के महल में एंट्री से काफी पहले बंद करनी पड़ती है कार, गलती पर भड़क जाते हैं उनके पिता)
-
Photos: Social Media
