-
Raja Bhaiya: राजा भैया यूपी के दबंग राजनेताओं में गिने जाते हैं। उनपर कई आपराधिक मुकदमे भ ीदर्ज हैं। मायावती (Mayawati) ने अपने शासनकाल में उनपर पोटा के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भिजवाया था। वहीं मुलायम सिंह (Mulayam Singh yadav) जब सीएम बने तो राजा भैया को जेल से बाहर निकाल दिया था। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की सरकार में राजा भैया मंत्री भी रहे। ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि भदरी रियासत के इस राजकुमार की दो पसलियां टूटी हुई हैं।
-
राजा भैया प्रतापगढ़ में भदरी रियासत से संबंध रखते हैं। उनके पिता माहाराजा उदय प्रताप सिंह भी इलाके में काफी रसूख रखते हैं। (यह भी पढ़ें: मरते शख्स ने जताई थी राजा भैया को देखने की अंतिम इच्छा, मिलने के कुछ समय बाद तोड़ दिया था दम )
-
राजा भैया के पास कई आलीशान कारें हैं। उनको सिर्फ लग्जरी कार और बाइक्स का ही शौक नहीं है। (यह भी पढ़ें: जाओ पहले गुरुजी की परमिशन लेकर आओ – जब राजा भैया के पिता ने उन्हें राजनीति में आने से साफ कर दिया था मना )
-
राजा भैया घुड़सवारी और एयरक्राफ्ट उड़ाने का भी शौक रखते हैं। उनके इस शाही शौक में उनकी दो पसलियां भी टूट चुकी हैं। (यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
एक बार 2009 में उनका प्राइवेट एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब प्लेन वह खुद उड़ा रहे थे। उस हादसे में उनको और उनके दोस्त को गंभीर चोटें आई थीं। (यह भी पढ़ें: राजा भैया के महल में एंट्री से काफी पहले बंद करनी पड़ती है कार, गलती पर भड़क जाते हैं उनके पिता) -
2018 में भी इसी तरह की खबरें आईं कि उनका एयरक्राफ्ट बीच हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके कारण उन्हें जहाज से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह )
-
हालांकि इस घटना को राजा भैया ने लोगों के दिमाग की उपज बताया था। उन्होंने तब कहा था कि प्रतापगढ़ में आंवला औऱ अफवाह बहुत फेमस है। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया ) -
Photos: Raja Bhaiya Youth Brigade Facebook Page