-
Raja Bhaiya Cars: राजा भैया किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। यूपी की राजनीति में वह एक चर्चित नाम हैं। भदरी रियासत के राजकुमार राजा भैया ने 1993 में राजनीति में कदम रखा। तब से आज तक वह अपना कोई भी चुनाव नहीं हारे। वह पिछले 6 बार से लगातार कुंडा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय एमएलए बनते आ रहे हैं।
-
राजपरिवार से संबंध रखने वाले राजा भैया के पास कई लग्जरी कारें हैं। हालांकि इन गाड़ियों में से सिर्फ एक उनके नाम पर है। (यह भी पढ़ें: राजा भैया के महल में एंट्री से काफी पहले बंद करनी पड़ती है कार, गलती पर भड़क जाते हैं उनके पिता)
-
राजा भैया की गाड़ियों पर वीआईपी नंबर लगे हैं। उनकी ज्यादातर गाड़ियां दो नंबरों वाली ही है। पहली 0001 और दूसरी 0072. (यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता )
-
अपने चुनावी हलफनामे में राजा भैया ने बताया है कि उनके पास टोयोटा की जो कार है उसका नंबर भी 0001 है। (यह भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट थीं पत्नी तब जेल में बंद थे राजा भैया, मुलायम ने निकाला तब देख पाए थे बेटों का मुंह )
-
कार के साथ ही राजा भैया की बाइक के नंबर में भी 0001 है। ( यह भी पढ़ें: ‘मायावती को छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब बसपा चीफ के लिए ऐसा कुछ बोल गए थे राजा भैया )
-
प्रतापगढ़ में राजा भैया की गाड़ियों के नंबर से ही लोग पहचान जाते हैं कि ये किसकी कार है।(यह भी पढ़ें : ‘पढ़ेगा तो बुजदिल बन जाएगा’, राजा भैया को अनपढ़ रखना चाहते थे उनके पिता, मां ने चोरी से भेजा था स्कूल )
-
बता दें कि राजा भैया कई बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। मुलायम से लेकर कल्याण सिंह और अखिलेश यादव तक ने उन्हें अपने कैबिनेट में शामिल किया था। ( यह भी पढ़ें: ‘अपने तालाब में मगरमच्छ पाले हो क्या?..’, जब पहली मुलाकात में राजा भैया से पूछ बैठे थे लालू यादव )
-
राजा भैया को घुड़सवारी का भी शौक है। अपने इस शौक में वह अपनी दो पसलियां भी तुड़वा चुके हैं। राजा भैया एयरक्राफ्ट भी उड़ा लेते हैं। (यह भी पढ़ें: राजा भैया की बहन से की है वसुंधरा राजे ने अपने बेटे की शादी, जानिए किस राजघराने से हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाभी)
