-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेट और राजनेताओं से भी ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। पीएम मोदी ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है। वहीं मनसे के नेता राज ठाकरे ने भी अमिताभ को कुछ अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी और उन्हें उपहार भी दिया है। आगे की स्लाइड क्लिक करके जानिए राज ठाकरे ने बिग बिग बी को क्या दिया उपहार।
-
राज ठाकरे ने अपने सोशल एकाउंट पर सदी के महानायक को 75वें जन्मदिन पर अपने द्वारा बनाए गए कार्टून के जरिए शुभकामनाएं दी हैं।
-
उन्होंने अमिताभ बच्चन के 5 दशक तक के फिल्मी करियर को 6 कार्टून में पिरोया है।इसी के साथ उन्होंने हर दशक में बिग बी के लुक को भी दर्शाया है। उन्होंने 6 कार्टून शेयर किए हैं।
-
आगे उन्होंने लिखा है कि पिछले 40 सालों में अमिताभ बच्चन अलग-अलग किरदारों में दिखाई दिए। उन्होंने न जाने कितने ही किरदारों को जीवंत किया। उनके जन्मदिन पर समय के साथ बदलते उनके चेहरे पेश किए हैं।
-
उन्होंने अमिताभ के 1970 से लेकर अब तक के सबसे शानदार किरदारों पर कार्टूनों को शेयर किया है।
-
राज ठाकरे ने लिखा कि वे अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं अपने बेटे का नाम भी उन्होंने उन्हीं के नाम पर अमित रखा है। उन्होंने लिखा है कि एक शानदार कलाकार को मेरी कला से दी गई एक छोटी सी भेंट…उम्मीद है यह आपको भी पसंद आएगी। अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
-
उन्होंने आगे लिखा है कि इस बारे में कोई दो राय नहीं कि अमिताभ ने हिन्दी सिनेमा को एक नई पहचान दी है और काफी बदलाव भी नजर आया है। साथ ही फिल्मी जगत के लिए एक नया एजेंडा सेट किया है, जिसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है। 1970 के बाद उनके किरदारों ने हिन्दी सिनेमा को नई परिभाषा दी है, जिसे आज भी सिनेमा में फोलॉव किया जा रहा है। इन सभी कार्टून्स पर एमएनएस चीफ ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं। आगे उन्होंने अपने और अमिताभ के साथ हुए विवाद एक पुराने विवाद का जिक्र भी किया है। हालांकि अब वो विवाद खत्म हो चुका है।