-
भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद सरकार अब वंदे भारत स्लीपर और वंदे मेट्रो ट्रेन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में बेंगलुरु में पहली वंदे भारत स्लीपर प्रोटोटाइप ट्रेन का अनावरण किया गया है। (ANI Photo)
-
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 1 सितंबर को बेंगलुरु में BEML के रेल परिसर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल की झलक दिखाई। उन्होंने बताया कि अगले 3 महीने यानी दिसंबर तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हो जाएगी। (ANI Photo)
-
उन्होंने कहा कि कोच की मैन्युफैक्चरिंग का काम पूरा हो गया है, अगले 2 महीने ट्रेन की टेस्टिंग चलेगी। इसके बाद यात्रियों के लिए ट्रेन की लॉन्चिंग होगी। (PTI Photo)
-
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 800 से 1200 किलोमीटर की दूरी की यात्रा के लिए तैयार किया गया है। इसमें यात्री रात करीब 10 बजे चढ़ेंगे और सुबह डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे। (ANI Photo)
-
इस ट्रेन के किराए को लेकर को लेकर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह ट्रेन मिडिल क्लास के लिए बनाई गई है। इसका किराया राजधानी के जितना ही होगा। (Photo Source: X)
-
बता दें, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच हैं। इनमें 11 एसी थ्री-टियर, 4 एसी टू-टियर, और 1 एसी फर्स्ट क्लास कोच हैं और 823 बर्थ होंगी। (ANI Photo)
-
इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटे होगी। रेल मंत्री ने दावा किया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की गिनती दुनिया की बेहतरीन ट्रेनों में होगी। ट्रेन में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। (Photo Source: X)
-
ट्रेन के कोच और टॉयलेट को अपग्रेड किया गया है। सीटों पर USP चार्जिंग और इंटीग्रेटेड रीडिंग लाइट की सुविधा दी गई है। वहीं इस ट्रेन में मेंटेनेंस स्टाफ के लिए एक अलग केबिन भी बनाया गया है। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: फिटनेस कोच की तरह काम करेंगे ये 8 Fitness Apps, स्वास्थ्य के साथ डाइट का भी रखेंगे ख्याल)
