-
अक्सर कुर्ते के साथ पैंट या पायजामे में दिखने वाले राहुल गांधी की एक फोटो सोशल साइट पर वायरल हो रही है। वह इसमें सूट पहने दिखाई दे रहे हैं। राहुल इन दिनों विदेश में हैं और यह फोटो वहीं की है। उनकी इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने कहा- फटा हुआ कुरता धोने दिया है क्या?
-
बता दें कि राहुल पीएम नरेंद्र मोदी पर दस लाख का सूट पहनने का आरोप लगा कर निशाना साधते रहे हैं। एक बार भाषण देते हुए उन्होंने लोगों को अपना फटा हुआ कुर्ता दिखा दिया था।
-
फोटो में राहुल गांधी NBIM प्रमुख यंगिव से साथ बैठे हुए हैं और राहुल गांधी ने सूट-बूट पहना हुआ है।
-
फोटो में राहुल के साथ कौन है जो उनसे बेहद गर्मजोशी से हाथ मिला रहा रहा है इसपर काफी कम लोगों का ध्यान था। ज्यादातर लोग तो राहुल और उनके कपड़ों को देख रहे थे।
-
राहुल ने नॉर्वे सेंट्रल बैंक के प्रमुख से मुलाकात की।
-
आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नार्वे के विदेश मंत्रालय के निमंत्रण पर ओस्लो के दौरे पर गए।
-
उनकी सूट बूट की फोटो देखकर एक यूजर ने लिखा मोदी का सूटबूट देखने वाले सहजादे के सूट पर कुछ कहेंगे ?
