-
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज यानी 20 अगस्त को 80वीं जयंती मनाई जा रही है। दिवंगत पूर्व पीएम राजीव गांधी के सम्मान में भारत हर साल 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाता है। (PTI Phot)
-
इस मौके पर उनके बेटे राहुल गांधी ने अपने पिता को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि देने उनकी समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचे। भारी बारिश के बीच राहुल ने अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। (PTI Photo)
-
इस मौके पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे भी मौजूद रहे। राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। (PTI Photo)
-
अपने पिता को याद करते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर (X) पर एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, “एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक… पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने – आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा।” (Photo Source: @RahulGandhi/twitter)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।” (Photo Source: @narendramodi/twitter)
-
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। (PTI Photo)
-
तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थागई ने पार्टी नेताओं के साथ पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रीपेरंबुदूर स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। (PTI Photo)
-
बता दें, राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। उन्होंने 1984 में महज 40 साल की उम्र में यह पद संभाला था। लेकिन 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक सभा को संबोधित करने के दौरान राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: जानिए धरती पर कहां रखा जाता है सैटेलाइट का कचरा, आम इंसानों का पहुंचना है नामुमकिन)