-

राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन यानी आज वह यहां पर मोइरांग में एक रिलीफ कैंप में रह रहे हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे। (Source: @rahulgandhi/instagram)
-
शिविर में राहुल गांधी ने लोगों से बातचीत की, उनका हाल-चाल जाना और उनकी परेशानियां सुनी। (Source: @rahulgandhi/instagram)
-
राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। (Source: @rahulgandhi/instagram)
-
इस दौरान वह रिलीफ कैंप में मौजूद बच्चों से भी मिले। इस दौरान बच्चों ने भी अपनी समस्याएं शेयर की। (Source: @rahulgandhi/instagram)
-
इसके साथ ही वह वहां आजाद हिंद फौज शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे। (Source: @rahulgandhi/instagram)
-
राहुल गांधी ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज, मोइरांग के राहत केंद्रों में पहुंच कर मणिपुर के हमारे भाइयों और बहनों की तकलीफों को देखा, सुना और महसूस किया। साथ ही आजाद हिंद फौज शहीद स्मारक जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।” (Source: @rahulgandhi/instagram)
-
उन्होंने आगे लिखा, “नफरत और हिंसा एक आपदा है, जिसका सामना हम सब साथ मिल कर सिर्फ मोहब्बत और संवाद से कर सकते हैं।” (Source: @rahulgandhi/instagram)
-
इसके पहले गुरुवार को राहुल ने चूराचांदपुर में रिलीफ कैंप में पीड़ितों से मुलाकात की थी। (Source: @rahulgandhi/instagram)
-
यहां उन्होंने बच्चों के साथ दोपहर का खाना भी खाया और उनसे बाते करते नजर आए। (Source: @rahulgandhi/instagram)
-
बता दें कि मणिपुर में 3 मई को हिंसा भड़क उठी थी और तब से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं, जो राहत शिविरों में हैं। (Source: @rahulgandhi/instagram)