संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत विवादों के बाद आखिरकार देश भर के कई सिनेमा में रिलीज हो गई और फिल्म ने पहले सप्ताह में 114 करोड़ की कमाई भी कर ली। दिलचस्प ये है कि इस फिल्म का भले ही करणी सेना ने विरोध किया हो लेकिन कई पद्मावत को रिलीज करने के पक्ष में भई खड़े नजर आए। खुद सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को कुछ कट के बाद रिलीज करने की अनुमति दे दी थी। लिहाजा अब सभी दर्शक इस फिल्म को देखने बिना किसी डर के सिनेमा घरों में जा रहे हैं। वहीं रानी पद्मिनी का किरदार निभा रही दीपिका के पक्ष में पहले भी कई बी-टाउन सेलेब्स सपोर्ट में खड़े दिखे तो वहीं एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने उन्हें अलग तरह से सपोर्ट किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर रानी पद्मिनी का रूप धरे एक और एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें शक्तिशाली महिला रानी पद्मिनी की भूमिका निभा रहीं दीपिका को डेडीकेट की हैं। -
तस्वीरों में दीपिका के राानी पद्मिनी को अवतार को धारण किए नजर आ रही एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा हैं।
-
करिश्मा ने ये तस्वीरें फिल्म देखने के बाद दीपिका को डेडीकेट की हैं। उन्होंने तस्वीरें को शेयर करते हुए एक शक्तिशाली महिला के बारे में काफी कुछ बयां किया है। उन्होंने लिखा कि ''एक मजबूत महिला गहराई से प्यार करना जानती है। वह अपने आसुओं को हसी में परिवर्तित करना जानती है। एक मजबूत महिला का हृदय उदार और शक्ति से पूर्ण होता है। वह व्यावहारिक और आध्यात्मिक दोनों गुणों से समाहित होती है। संसार के लिए शक्तिशाली महिला का उपस्थित होना एक उपहार है। आगे उन्होंने भंसाली की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने एक मजबूत महिला के चरित्र को सिनेमा के जरिए दर्शाने की कोशिश की''।
करिश्मा शर्मा जल्द ही 'रागिनी एम एम एस रिर्टन्स' में आने वाली हैं। इससे पहले वह 'प्यार का पंचनामा' फिल्म में आ चुकी हैं। -
करिश्मा ने टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' से अपनी पहचान बनाई है।
-
करिश्मा ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0' में भी काम किया है।
-
करिश्मा इन तस्वीरों से पहले अपनी इस फोटो को लेकर काफी ट्रॉल हुईं। इंस्टाग्राम पर उनके इस लुक की तारीफें कम बुराई ज्यादा हो रही है। एक यूजर ने उन्हें लेसबियन बोल दिया।
-
वह अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों के जरिए सुर्खियों में रहती हैं।
-
करिश्मा आए दिन ही सोशल मीडिया पर बोल्ड इमेज शेयर करती रहती हैं। 2.0 की शूटिंग के बाद करिश्मा शर्मा ने जो फोटोशूट करवाया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया पर उनकी इमेज को लेकर सनसनाहट फैल गई थी।
