-

भारत में राजाओं, रानियों, राजवाड़ों का पुराना दौर कब का ख़त्म हो चुका है, लेकिन देश के शाही राजघराने भले ही राज-काज न करते हों, लोगों के बीच उनका आकर्षण आज भी कायम है। एसा ही एक शाही राज घराना है गुजरात का गायकवाड़ रजवाड़ा। वहां की महारानी हैं, राधिका राजे गायकवाड़। महारानी राधिका की सुंदरता की तारीफ़ लोग अक्सर किया करते हैं। महारानी जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही फेमस भी हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें:
-
महारानी साड़ियों की बेहद शौकीन हैं। इनके वॉर्डरोब में एक से एक मंहगी साड़ियां दिख जाएंगी जिनके बारे में ये कहती हैं कि ये सिर्फ कपड़े की बात नहीं है बल्कि सभ्यता की बात है।महारानी साड़ियों की बेहद शौकीन हैं। इनके वॉर्डरोब में एक से एक मंहगी साड़ियां दिख जाएंगी जिनके बारे में ये कहती हैं कि ये सिर्फ कपड़े की बात नहीं है बल्कि सभ्यता की बात है।
-
मॉडर्न और पारंपरिक फ़ैशन की इन्हे अच्छी समझ है । इनके पहनावे में आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिलता है।
-
इनके परिवार में साड़ियों को पीढ़ी दर पीढ़ी विरासत की तरह संजोने की परंपरा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी सास की पुरानी साड़ी संजो कर रखी है। और इतना ही नहीं अपने नानी सास की ब्लाउज़ अभी तक इन्होंने संभाल कर रखी है।
-
शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली महारानी राधिका ने 2002 में बड़ोदरा के महाराजा समरजीत सिंह से शादी की थी।
-
शादी से पहले ये एक पत्रकार भी रह चुकी हैं। कई पत्रिकाओं का इन्होंने संपादन किया था।
-
परिवार गुजरात के शाही लक्ष्मी विलास पैलेस में निवास करता है। बताय़ा जाता है कि लक्ष्मी विलास लंदन के बकिंघम पैलेस से भी चार गुना बड़ा है ।
-
महारानी अपनी बेबाक पर्सनालिटी के लिए भी फेमस हैं। मिलिनेयर एशिया मैगज़ीन ने महारानी को “द मॉडर्न महारानी” के रूप में फीचर किया था।
-
महारानी के साथ एक कंट्रोवर्सी भी जुड़ी है। कुछ सालों पहले पनामा पेपर्स लीक में गुजरात के 13 लोगों में महारानी राधिका राजे गायकवाड़ का नाम भी शामिल था।
-
(All Photos: Radhikaraje Gaekwad Instagram)