-
किसी से शादी करना और तलाक लेना सिक्के के दो पहलू की तरह हैं। लोग शादी करते हैं, घर बसाते हैं और जब आपस में नहीं बनती तो तलाक लेकर अलग हो जाते हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी ऐसा रहा है। कुछ सेलेब्स ने तलाक लेकर दूसरी शादी रचा ली तो किसी ने शादी से ही तौबा कर लिया। आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जिनके पति ने तो तलाक के बाद अपना घर बसा लिया लेकिन वो एक्ट्रेसेज ने दोबारा शादी नहीं की।
अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी की थी। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली। लेकिन अमृता सिंह ने तलाक के बाद सिंगल रहना ही चुना। उन्होंने दोबारा शादी नहीं की। (यह भी पढ़ें: सैफ की मां संग अकेले रहने से घबराती थीं अमृता सिंह, जानिए कैसे थे सास शर्मिला टैगोर से संबंध ) -
करिश्मा कपूर ने 2016 में पति संजय कपूर से तलाक ले लिया। तलाक के बाद वह सिंगल हैं। वहीं उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर ने दूसरी शादी रचा ली है। दूसरी पत्नी से संजय को एक बच्चा भी है। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में मां के सामने ही करता था पिटाई, करिश्मा कपूर ने पति से लिया तलाक तो पिता बने सहारा )
-
एक्ट्रेस हनी ईऱानी ने गीतकार जावेद अख्तर से शादी की थी। कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से शादी रचा ली। हनी ईरानी ने तलाक के बाद दोबारा शादी नहीं की। (यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र सनी देओल से फरहान जावेद अख्तर तक, शादीशुदा होते हुए भी दूसरी महिला से दिल लगा बैठी पिता पुत्र की ये जोड़ियां )
-
पूजा बेदी ने बिजनेसमैन फरहान फर्नीचरवाला से साल 1994 में शादी की थी। दोनों की शादी 9 साल ही टिकी थी। साल 2003 में फरहान से तलाक लेने के बाद पूजा ने दोबारा कभी शादी नहीं की। फरहान फर्नीचरवाला ने एक्टर फिरोज़ खान की बेटी लैला खान से दूसरी शादी की है। (यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्दों से दिल लगा बैठीं ये 6 एक्ट्रेसेज, किसी का हुआ तलाक तो किसी को छोड़ गई पत्नी )
-
एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने साल 2012 में करण ग्रोवर से शादी रचाई थी। 2014 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद करण ने बिपाशा बसु से शादी कर ली लेकिन जेनिफर अब तक सिंगल ही हैं। (यह भी पढ़ें: फैमिली में नहीं रास आई शादी, पहले पापा-मम्मी हुए अलग फिर इन एक्ट्रेसेज का भी हो गया तलाक )
