-
भारत और कतर के संबंधों को और मजबूत करने के लिए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी (Tamim bin Hamad Al Thani) दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। उनका यह दौरा 17-18 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा। खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट पर जाकर कतर के अमीर का स्वागत किया, जिससे इस दौरे की अहमियत और भी बढ़ गई है। (Express photo by Renuka puri)
-
इस यात्रा के दौरान भारत और कतर के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने को लेकर कई महत्वपूर्ण समझौतों पर चर्चा होगी। (Express photo by Renuka puri)
-
पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाकर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत किया। (Express photo by Renuka puri) -
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “मैं अपने भाई, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया। उन्हें भारत में एक सफल और सुखद प्रवास की शुभकामनाएं देता हूं और कल हमारी मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं।” (Express photo by Renuka puri)
-
इसके बाद 18 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में कतर के अमीर का औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा करेंगे। (Express photo by Renuka puri)
-
भारत-कतर संबंधों की अहमियत
कतर भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण देश है। वहां करीब 10 लाख भारतीय काम करते हैं, जो हर साल भारत को अरबों रुपये भेजते हैं। इसके अलावा, कतर LNG (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) और पेट्रोलियम उत्पादों का सबसे बड़ा निर्यातक है। (Express photo by Renuka puri) -
भारत और कतर के बीच हर साल अरबों डॉलर का व्यापार होता है, जो दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए फायदेमंद है। बीते साल कतर की जेल में बंद 8 भारतीय नौसैनिकों की रिहाई भारत की बड़ी कूटनीतिक सफलता रही थी। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने इसी आभार के रूप में प्रोटोकॉल तोड़कर कतर के अमीर का भव्य स्वागत किया। (Express photo by Renuka puri)
-
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी कौन हैं?
शेख तमीम का जन्म 1980 में कतर के शाही परिवार में हुआ। उनके पिता शेख हमद बिन खलीफा अल-थानी कतर के पूर्व शासक थे। 2003 में उनके बड़े भाई ने गद्दी के दावे से इनकार कर दिया, जिसके बाद शेख तमीम को उत्तराधिकारी घोषित किया गया। (Express photo by Renuka puri) -
उन्होंने अपनी पढ़ाई ब्रिटेन के मशहूर हैरो स्कूल और रॉयल मिलिट्री अकादमी सैंडहर्स्ट से की। 1998 में स्नातक होने के बाद वे कतर की सेना में शामिल हुए और 2003 में उत्तराधिकारी बनने के बाद कतर की सेना के डिप्टी कमांडर इन चीफ बने। 2013 में उनके पिता ने गद्दी छोड़ दी और शेख तमीम कतर के नए अमीर बने। (Express photo by Renuka puri)
-
शेख तमीम की संपत्ति और रोयल लाइफस्टाइल
शेख तमीम दुनिया के सबसे अमीर शासकों में से एक हैं। उनकी निजी संपत्ति $2.4 बिलियन (20,000 करोड़ रुपये) है। उनका शाही परिवार $335 बिलियन (28 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति का मालिक है। (Express photo by Renuka puri) -
वे 100 कमरों के महल में रहते हैं, जिसमें सोने की नक्काशी और 500 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है। उनके पास ‘कतारा’ नाम का एक लग्जरी यॉट है, जिसकी कीमत 3,300 करोड़ रुपये है। शेख तमीम के पास 14 प्राइवेट जेट्स वाली ‘Qatar Amiri Flight’ नाम की एक निजी एयरलाइन भी है। (Express photo by Renuka puri)
-
शेख तमीम और खेलों का जुनून
शेख तमीम को खेलों का बहुत शौक है। 2006 में दोहा में एशियन गेम्स का आयोजन करवाया। 2022 में फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करवाई, जिससे कतर को पूरी दुनिया में पहचान मिली। (Express photo by Renuka puri) -
वे फ्रांस के मशहूर फुटबॉल क्लब ‘पेरिस सेंट-जर्मेन’ (PSG) के मालिक हैं। हाल ही में उन्होंने पुर्तगाल के फुटबॉल क्लब SC ब्रागा में भी निवेश किया है। (Express photo by Renuka puri)
-
भारत-कतर संबंधों को मिलेगी नई दिशा
भारत और कतर के बीच पहले से ही मजबूत रिश्ते हैं, लेकिन इस दौरे से उन्हें और मजबूती मिलेगी। इस यात्रा के दौरान कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
(Express photo by Renuka puri) -
कतर से LNG आपूर्ति सुनिश्चित करना, जिससे भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी। 2. भारतीय कंपनियों के लिए कतर में नए व्यापार और निवेश के अवसर खुल सकते हैं। 3. भारत और कतर के बीच सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करने को लेकर समझौते। 4. और कतर में कार्यरत भारतीय श्रमिकों के लिए श्रमिक अधिकार नई योजनाएं। (Express photo by Renuka puri)
(यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास: भारत-ऑस्ट्रेलिया का दबदबा, अब तक सिर्फ 7 टीमों ने जीता है ये खिताब)
