-
भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपनी हल्दी की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। सिंधु ने 22 दिसंबर, 2024 को उदयपुर में हैदराबाद के पोसिडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता साई से शादी रचाई है। (Photo Source: @pvsindhu1/instagram)
-
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन हल्दी की तस्वीरों में सिंधु और उनके पति वेंकट दत्ता साई दोनों ही खुशी और उत्साह से सराबोर नजर आए। पूरे समारोह में पारंपरिकता और आधुनिकता का खूबसूरत संगम देखने को मिला। उदयपुर का यह प्री-वेडिंग समारोह दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती और प्यार भरे पलों का गवाह बना। (Photo Source: @pvsindhu1/instagram)
-
फूलों से सजे मंडप और रंग-बिरंगे गुलाल ने हल्दी रस्म को एक त्योहार जैसा बना दिया। तस्वीरों में दोस्तों और परिवारजनों ने भी रंग और खुशियों का जश्न मनाते हुए सिंधु और वेंकट को शुभकामनाएं दीं। हल्दी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। (Photo Source: @pvsindhu1/instagram)
-
सिंदु ने हल्दी समारोह में ASAL by Abu Sandeep के खूबसूरत परिधान पहने थे। उन्होंने हल्दी वाले दिन के लिए सफेद और सिल्वर कढ़ाई वाले लहंगे को चुना है, जिसमें मिरर वर्क की डिटेलिंग है। ब्लाउज और जैकेट स्टाइल चोली उनके आउटफिट को मॉडर्न लुक दे रही है। (Photo Source: @pvsindhu1/instagram)
-
सिंधु ने अपने लुक को परंपरागत ज्वेलरी जैसे झुमके, हाथफूल और माथा पट्टी के साथ पूरा किया है। उनकी ज्वेलरी, जिसे Vaidaan द्वारा डिजाइन किया गया था, पूरे लुक में चार चांद लगा रही थी। (Photo Source: @pvsindhu1/instagram)
-
दूसरी ओर, वेंकट दत्ता साई ने Mard by Abu Sandeep के ट्रेडिशनल एथनिक आउटफिट पहना है। उन्होंने इस दौरान सफेद कुर्ता पहना है, जिस पर हल्की सिल्वर कढ़ाई की गई है, जो एक एलिगेंट और मिनिमलिस्टिक लुक देता है। (Photo Source: @pvsindhu1/instagram)
-
पीवी सिंधु ने हमेशा खेल के जरिए भारत का नाम रोशन किया है, और अब वह अपने व्यक्तिगत जीवन में भी एक नई पारी शुरू करने जा रही हैं। बता दें, पीवी सिंधु भारतीय बैडमिंटन में एक ऐसा नाम हैं जो किसी परिचय का मोहताज नहीं। वह भारत की पहली और इकलौती बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन हैं और ओलंपिक में लगातार दो बार मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। (Photo Source: @pvsindhu1/instagram)
(यह भी पढ़ें: बिग बॉस कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी 2024 में Google पर सबसे ज्यादा हुए सर्च, जानिए कितने हैं पढ़े-लिखे)
