-
बेजुबान जानवर पर हुए भयानक अत्याचार की कुछ फोटोज ने आजकल सोशल मीडिया पर कोहराम मचाया हुआ है। इन फोटोज में एक छोटे से कुत्ते को दिखाया गया है जिसे किसी शरारती शख्स ने रोड़ बनाने वाले तारकोल के बड़े ड्रम में डाल दिया था। फोटोज में दिख रहा है कि कुत्ते के पूरे शरीर के साथ-साथ एक आंख भी तारकोल से ढक गई है। (Source: Imgur)
-
कुत्ते की फोटोज को Reddit पर एक शख्स ने पोस्ट किया था। उसने बताया कि यह कुत्ता 24 घंटे तक एक तार कोल के डब्बे में पड़ा रहा। कुत्ता पूरी तरह से तारकोल में सना हुआ था जिसकी वजह से वह बाहर नहीं पा रहा था।(Source: Imgur)
शख्स ने बताया की उस कुत्ते को 24 घंटे बाद जानवरों को बचाने वाली एक संस्था ने आकर बाहर निकाला। (Source: Imgur) -
कुत्ते को निकालने के लिए भारी मात्रा में मिट्टी का तेल लगा। इसके बाद एक डॉक्टर को बुलाकर उसकी सेहत की भी जांच करवाई गई। (Source: Imgur)
