-
Punjab Police Recruitment: पंजाब पुलिस ने इंटेलिजेंस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पंजाब पुलिस ने 725 पदों के लिए पुरुष और महिलाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नौकरी पाने के इच्छुक और इस पद के लिए योग्य केंडिडेट 21 सितंबर 2016 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आप पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं।
-
Punjab Police Recruitment: योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इनफर्मेशन टेक्नॉलाजी में बीएससी/बीटेक/बीई + 'o' लेवेल का सर्टिफिकेट होना जरुरी है। साथ ही आवेदन की उम्र भी 21 से 28 साल के बीच होना जरुरी है।
-
Punjab Police Recruitment: भर्ती की प्रक्रिया: इस परीक्षा में आवेदन करने वाले केंडिडेट्स का चयन कई आधार पर किया जाएगा। इसके लिए लिखित परीक्षा के साथ साथ एक फिजिकल टेस्ट भी होगा। इन दोनों टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
Punjab Police Recruitment: फीस: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी वाले आवेदक को 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को 150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। जबकि पूर्व कर्मचारियों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी।
-
Punjab Police Recruitment: आवेदन करने के लिए आवेदक के पास फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी और सभी वैध दस्तावेज होनी जरुरी है। इसके लिए पहले http://www.punjabpolice.gov.in पर लॉग इन करें और “Punjab Police Recruitment 2016 of Intelligence Wing-2016″ पर क्लिक करें। उसके बाद रजिस्टर करें और मांगी गई जानकारी और दस्तावेज सब्मिट कर दें।
-
Punjab Police Recruitment: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2016 है जबकि एडमिशन फीस देने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2016 है। 21 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट के बाद कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा।