बॉलीवुड की क्यूट और चुलबुली गर्ल आलिया भट्ट बी-टाउन और हॉलीवुड में धमाल मचा रही ऐसी अभिनेत्री को मानती हैं जो उनसे बिल्कुल हटकर हैं। -
जी हां अभिनेत्री आलिया भट्ट प्रियंका चोपड़ा को अपना प्रेरणाश्रोत मानती हैं। आलिया का कहना है कि वे प्रियंका काफी मेहनती और साहसी हैं। आलिया से यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी उसी तरह क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण में कदम रखना चाहेंगी, जैसा कि प्रियंका ने ‘व्हेंटिलेटर’ से किया है, आलिया ने कहा कि उन्हें भी इस तरह का काम पसंद है।
उन्होंने कहा, प्रियंका ने लंबा सफर तय किया है। उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह शानदार है। वह बिजनेस फीमेल हैं और मेरे लिए प्रेरणाप्रद हैं। मैं भी इस तरह के काम करना पसंद करूंगी। लेकिन फिलहाल अभिनय पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं। आलिया ने कहा कि वह मनोरंजन-जगत के हर माध्यम में अपना भाग्य आजमाना चाहेंगी. उन्होंने कहा, “मैं हर माध्यम में अपनी किस्मत आजमाना चाहूंगी, चाहे वह चीनी सिनेमा हो या कोई अन्य। मैं सबकुछ करना चाहती हूं। फिलहाल, मैं अपने कदम यहां जमाना चाहती हूं। -
आलिया वर्तमान में गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में अभिनय के लिए सराही जा रही हैं. उन्होंने बताया कि अगर वह फिल्मों के लिए काम नहीं कर रही होती हैं तो वह यात्रा करना पसंद करती हैं। आलिया ने कहा, मुझे यात्रा करना पसंद है। जब मैं काम नहीं करती तो घूमना पसंद करती हूं और मेरे लिए यात्रा सीखने का अनुभव है।