-
दुनिया में 195 देश हैं, जिनमें से 193 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता दी गई है। लेकिन इनके अलावा भी दुनिया में कई ऐसे छोटे-छोटे आइलैंड्स हैं जो खुद को एक देश मानते हैं। इन आइलैंड्स का साइज यानी एरिया आपके मोहल्ले से भी छोटा हो सकता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ दुनिया का सबसे छोटा देश है बल्कि इस देश की जनसंख्या जानकर आप हैरान रह जाएंगे। (Source: @sealandgov/instagram)
-
इस देश का नाम है ‘सीलैंड’। यह देश इंग्लैंड के सफोल्क बीच से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। यह देश एक किले पर बसा हुआ है जो अब खंडहर हो चुका है। (Source: @sealandgov/instagram)
-
इस किले को ब्रिटेन ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एंटी-एयरक्राफ्ट डिफेंसिव गन प्लेटफार्म के रूप में बनाया था, जिसे बाद में खाली कर दिया गया। खंडहर हो चुके इस किले को रफ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। (Source: @sealandgov/instagram)
-
किले के खाली होने के बाद कई लोगों का इस पर कब्जा रहा है। साल 1967 में रॉय बेट्स नाम के एक मेजर ने इस पर अपना कब्जा जमा लिया और अपने परिवार के साथ यहां रहने लगे। (Source: @sealandgov/instagram)
-
9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स की मौत के बाद उनके बेटे माइकल रॉय बेट्स ने खुद को इस देश का प्रिंस घोषित कर दिया। (Source: @sealandgov/instagram)
-
यह देश 4000 स्क्वायर मीटर के एरिया पर बसा हुआ है। हालांकि इसे देश के तौर पर कभी भी अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली। लेकिन फिर भी यह खुद को अलग राष्ट्र मानता है। (Source: @sealandgov/instagram)
-
इस देश के पास अपना संविधान, राष्ट्रीय झंडा, राष्ट्रगान, पासपोर्ट और करेंसी भी है। इस देश की खास बात ये है कि यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। (Source: @sealandgov/instagram)
-
साल 2002 में हुई जनगणना के मुताबिक यहां की कुल आबादी 27 है। मगर यहां आजीविका के कोई साधन न होने के कारण लोग दूसरे देशों में रह रहे हैं। वहीं साल 2015 में हुइ जनगणना के मुताबिक इस देश में अभी केवल 2 लोग रह रहे हैं। (Source: @sealandgov/instagram)
(यह भी पढ़ें: पिता प्रोड्यूसर तो भाई एक्टर, जानिए कौन हैं सेंसर बोर्ड पर घूस लेने का आरोप लगाने वाले सुपरस्टार विशाल)
