-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया और इंटरनेट का बखूबी इस्तेमाल किया था। इसके लिए पार्टी में रणनीति बनाई गई थी। पीएम मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुए थे। ऐसे में पीएम मोदी के फैंस भी पीछे नहीं रहे। इस दौरान मोदी के फैंस ने फोटोशॉप का जबरदस्त हुनर भी दिखाया। मोदी फैन्स ने उनकी कई एडिट की हुई तस्वीरें शेयर की। लेकिन उनकी यह चोरी पकड़ी गई। इन तस्वीरों को लेकर कई बार मजाक भी उड़ाया गया है। हम आपको दिखा रहे हैं ऐसी ही 9 तस्वीरें…
-
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत वायरल हुई थी। इस तस्वीर में पीएम मोदी झाड़ू लगाते हुए दिख रहे हैं। इसके बारे में बताया गया था कि पीएम मोदी 1988 में आरएसएस के दफ्तर में झाड़ू लगा रहे हैं। लेकिन इस साल जनवरी में इस तस्वीर की सच्चाई सामने आई। एक आरटीआई के जवाब में बताया गया कि यह तस्वीर एडिट की हुई है। बाईं तरफ ऑरिजिनल तस्वीर है।
-
यह तस्वीर पीआईबी ने साल 2015 चेन्नई में आई बाढ़ के दौरान ट्वीट की थी। पीएम मोदी चेन्नई के दौरे पर गए थे। दाएं तरफ की तस्वीर पीआईबी ने ट्वीट की थी। बाद में पता लगा कि यह तस्वीर फोटोशॉप की हुई है। दाईं तरफ पीएम मोदी के दौरे की ऑरिजिनल तस्वीर है।
-
मोदी फैन्स ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस तस्वीर में विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे द्वारा पीएम मोदी को ईमानदार बताया गया है। हालांकि, बाद में विकिलीक्स ने इसका खंडन करते हुए कहा कि असांजे ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया।
-
पीएम मोदी का भाषण देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। लेकिन यह तस्वीर एडिट की हुई थी। असलियत में इस तस्वीर में ओबामा इजिप्ट के नेता होसनी मुबारक का भाषण देख रहे थे।
-
यह तस्वीर ओबामा की किसी देश की यात्रा की है। जिसमें एडिट करके पीएम मोदी को भी साथ में दिखाया गया।
-
असलियत में इस तस्वीर में ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ हैं। लेकिन फैंस ने एडिट करके मिशेल की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी।
-
पीएम मोदी की एडिट की हुई एक और तस्वीर। नीचे की ऑरिजनल तस्वीर को एडिट करके मिशेल और बराक के साथ पीएम मोदी और उनकी पत्नी जशोदाबेन की तस्वीर लगा दी गई।
-
इस तस्वीर को एडिट करके पीएम मोदी को शेरों के साथ चलते हुए दिखाया गया है। असलियत में यह तस्वीर साल 2011 के किंगफिशर कलैंडर की है। जिसमें एक मॉडल शेरों के साथ चल रही है।
-
चुनाव के कुछ महीनों बाद ही पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वे तुर्केमेनिस्तान में दुआ मांगते नजर आ रहे थे। लेकिन यह तस्वीर ऑरिजिनल नहीं थी। असली तस्वीर में पीएम मोदी दुआ नहीं मांग रहे हैं।