-
काफी लोग ऐसे हैं जो भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप यानी लड्डू गोपाल की घर में प्रतिमा रखकर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन इसके कुछ नियम होते हैं: (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भक्त हैं। उन्होंने में बताया है कि अगर घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते हैं तो किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
1- प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को अगर घर में विराजमान करते हैं तो उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानें। (Photo: PremanandJi Maharaj/FB)
-
2- जिस तरह एक छोटे बच्चे की सेवा सत्कार करते हैं उसी तरह लड्डू गोपाल की भी सेवा करें। (Photo: Pexels)
-
3- सुबह उठकर नहाने के बाद लड्डू गोपाल को स्नान कराएं। (Photo: Pexels)
-
4- इसके बाद लड्डू गोपाल का श्रृंगार आदि करें। (Photo: Pexels) प्रेमानंद महाराज से जानें बाहर जाते समय लड्डू गोपाल की मूर्ति साथ ले जाएं या नहीं? रखें इन बातों का ध्यान
-
5- जो लोग अपने घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति रखते हैं सुबह के वक्त उन्हें चंदन जरूर लगाएं। (Photo: Pexels)
-
6- लड्डू गोपाल को भोग जरूर लगाना चाहिए। (Photo: Pexels)
-
7- प्रेमानंद के अनुसार जिस भी घर में ठाकुर जी की प्रतिमा है वहां शाम आरती जरूर करनी चाहिए। (Photo: Pexels)
-
8- सयन के वक्त उनके आसन पर कुछ फूल फैला दें। (Photo: Pexels)
-
9- प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आपके घर में अगर लड्डू गोपाल विराजमान हैं तो उन्हें अपना मालिक मानिए। (Photo: pexels) भगवान कृष्ण के PA हैं प्रेमानंद महाराज, बोलें- मैं उन्हें सलाह देता हूं
-
10- इसके आगे प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि महीने में जो भी तनख्वाह आती है उसे लेजाकर ठाकुर जी के पास रख दें। (Photo: Pexels)
-
11- सुबह घर से निकलते वक्त और शाम को आने के बाद लड्डू गोपाल को प्रणाम जरूर करें। (Photo: Pexels)
-
12- प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, जिस घर में भगवान के नाम का भजन और कीर्तन होता है वहां का हर सदस्य खुश रहता है। उसके ऊपर आने वाली हर परेशानी लड्डू गोपाल हर लेंगे। (Photo: Pexels)
-
13- प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सेवा भाव में कमी नहीं आनी चाहिए। आपके पास जो कुछ भी है उससे उत्तम भोग लगाएं। (Photo: Pexels) प्रेमानंद महाराज ने बताया किन लोगों के नहीं मिलता दान करने का पुण्य
