-
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने एक्टर और क्रिकेटर से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जाते रहते हैं। प्रेमानंद महाराज के प्रवचन की वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती रहती है। (Photo: PremanandJi Maharaj/Insta)
-
उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि नए साल के मौके पर लोगों को क्या करना चाहिए। उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए कहा है कि अगर उनकी बात का जरा भी आदर करते हैं तो नए साल पर ऐसा काम भूलकर भी नहीं करेंगे। (Photo: PremanandJi Maharaj/Insta)
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सनातन धर्म में नया वर्ष चैत्र मास में लगता है। लेकिन अगर आप अंग्रेजी तारीख का नया उत्सव मनाना चाहते हैं तो मनाइए मुझे कोई विरोध नहीं है लेकिन इस दिन भगवान का नाम लें, कीर्तन करें, भजन करें भगवत चर्चा करें, वृंदावन धाम की परिक्रमा करें। (Photo: PremanandJi Maharaj/Insta)
-
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, शराब पीना हैप्पी नहीं है, मांस खाना हैप्पी नहीं है या फिर उदंडता करना हैप्पी नहीं होता है। लोग क्लबों में जाकर शराब पीकर नए साल का जश्न मनाते हैं। लेकिन ये कैसा हैप्पी है? इसे तो अधर्माचरण कहेंगे। (Photo: pexels)
-
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि सनातन धर्म में मदिरापान करना, जुआ खेलना, नशा करने को महापाप कहा गया है। उन्होंने कहा कि खुशी तो भगवान के चरणों में आकर है। (Photo: pexels) मौन हो जाएं और अकेला रहना शुरू कर दें नहीं तो बुरा फंस जाएंगे, जानें प्रेमानंद महाराज ने ऐसा क्यों कहा?
-
प्रेमानंद महाराज ने हर किसी से प्रार्थना किया है कि, ये कसम खा लें कि इस साल के शुरुआत से ही कभी भी, किसी भी परिस्थिति में किसी भी महिला के साथ गलत व्यवहार नहीं करेंगे। कभी शराब, मांस या फिर किसी का बुरा न करने का कसम खाएं तभी ये हैप्पी न्यू ईयर कलाएगा। अन्यथा सुख नहीं दुख ही दुख रह जाएगा। (Photo: pexels)
-
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, धूर्तता, उदंडता, मलिनता, असभ्यता, अपवित्रता से नया साल हैप्पी नहीं होगा। नया साल हैप्पी करना है तो कुछ गलत न करने की कसम खाएं, भगवान के सामने घी का दिया जलाएं और उन्हें तरह-तरह के पकवान से भोग लगाएं, सर्दी के मौसम में गरीबों को कंबल दें इसके बाद कहें की हैप्पी न्यू ईयर। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि इसके बाद आपके जीवन में सब मंगल ही मंगल होगा। (Photo: pexels)
-
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि, नए साल के मौके पर ब्राह्मण, गौ, संत, महात्मा और अन्य जरूरतमंद लोगों को जिन वस्तुओं की जरूरत है उसका दान करें। (Photo: PremanandJi Maharaj/Insta)
-
इसके साथ ही प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हैप्पी न्यू ईयर ‘हैप्पी’ तभी होगा जब आप भगवान के नाम का भजन करेंगे। नए साल पर कीर्तन करवाएं। 24 घंटे कीर्तन की वृत्ति से जगत मंगल होता है। (Photo: pexels)
-
जहां-जहां भगवान के नाम की आवाज जाती है, जिसके कान में ये आवाज पड़ती है उसके पाप नष्ट होते हैं। प्रेमानंद महाराज ने कहा अगर नए साल पर ये सब करते हैं तभी ‘हैप्पी’ कहलाएगा। (Photo: PremanandJi Maharaj/Insta) प्रेमानंद महाराज ने बताया किन लोगों के नहीं मिलता दान करने का पुण्य
