-
Prashant Kishor Wife Marriage family: प्रशांत किशोर देश के जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जैसे नेताओं को सत्ता की कुर्सी पर बैठाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। प्रशांत किशोर के राजनीतिक कौशल से तो लगभग हर कोई वाकिफ है लेकिन उनके निजी जीवन के बारे में लोग कम ही जानते हैं।
-
प्रशांत किशोर का जन्म बिहार में रोहतास जिले के कोनार गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बाद में वह सपरिवार बक्सर शिफ्ट हो गए। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-yadav-divorce-know-all-about-prateek-yadav-mom-akhilesh-yadav-stepmother-and-dimple-mil-sadhna-guta/1622502/">यूं साधना गुप्ता के करीब आए थे शादीशुदा मुलायम सिंह, जानिए कौन हैं अखिलेश यादव की सौतेली मां</a> )
-
बक्सर से ही स्कूलिंग के बाद प्रशांत किशोर इंजीनियरिंग करने हैदराबाद चले गए। इंजीनियरिंग के बाद प्रशांत किशोर यूएन के एक हेल्थ प्रोग्राम से जुड़ गए। वहीं उनकी मुलाकात हुई जाह्नवी दास से।
-
जाह्नवी दास पेशे से डॉक्टर हैं। दोनों के बीच की मुलाकात पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। आगे चलकर प्रशांत किशोर ने जाह्नवी दास से शादी रचा ली। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/jaya-jetlely-george-fernandes-relationship-rahul-gandhi-partymen-alka-lamba-amitabh-bachchan-friend-kirron-kher-to-bjp-mp-roopa-ganguly-these-female-politicians-take-divorce-after-become-mother/1727830/">सफल नहीं रही इन 5 महिला नेताओं की लव मैरिज, बच्चा होने के बाद पति संग हुआ तलाक</a> )
-
जाह्नवी दास और प्रशांत किशोर के एक बेटे हैं। गैर राजनीतिक पार्टियों में जाह्नवी प्रशांत किशोर के साथ नजर आ जाती हैं।
-
प्रशांत किशोर सबसे पहले चर्चा में तब आए थे जब 2014 के आम चुनावों में वह नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिए चुनावी रणनीतिकार बने थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/entertainment-gallery/from-sushil-modi-to-shahnawaz-hussain-8-love-stories-of-politicians-who-broke-religious-barriers/442332/">जाति-धर्म की दीवारें तोड़कर इन नेताओं ने की लव मैरिज, जानिए कैसे आगे बढ़ी इनकी Love Story</a> )
-
प्रशांत किशोर ने जदयू के साथ अपनी राजनीतिक पारी भी शुरू की थी लेकिन दो साल में ही वहां से उनका मोहभंग हो गया।
-
Photos; Agency and Social Media